किसान दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान किया गया : रतलाम
Farmers Day,Blood Donation Camp,Ratlam
किसान दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान किया गया : रतलाम
रतलाम। ग्राम कलालिया में पौष मास की अमावस्या पर कलालिया मातृशक्ति, कलालिया युवा समाज सेवक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक) मानव सेवार्थ द्वारा किसान दिवस पर रक्तदान किया गया अमावस्या पर बहुत से व्यक्ति स्नान कर दान पूण्य करते हैं दान कई प्रकार के होते है दानों में दान रक्तदान जीवन दान ग्राम कलालिया वासियों ने दान में गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए रक्तदान कर एक सराहनीय कदम उठाया।

हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |