120 करोड़ पानी के लिए खर्च किए होते तो शायद आज जनता को रोजाना साफ पानी मिलता : सीवरेज घोटाला
Sewerage Scam,Ratlam, Municipal Corporation Ratlam,Nagar Nigam Ratlam,
120 करोड़ पानी के लिए खर्च किए होते तो शायद आज जनता को रोजाना साफ पानी मिलता
मूलभूत सुविधाओं को तरसते नागरिक और अधिकारियों ने 120 करोड़ का सीवरेज घोटाला कर डाला
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज़, शहर की भोलीभाली जनता ने सोचा था की सीवरेज से राहत मिलेगी लेकिन राहत तो दूर जहा जहा सीवरेज लाइन डाली गई वहा वहा पीने के पानी को ही अधिकारियों की इंजीनियरिंग ने सीवरेज के जैसा गटर नुमा पानी दे डाला
शहर में जहा जहा सीवरेज डाली गई वही पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पाइप डाले गए आज अधिकतम जगह पाइप के ठिकाने नही है पाइप के बेतरतीब लगाए जाने से आज पाइप ही गायब है।
120 करोड़ का सीवरेज घोटाला जनता का पैसा मिट्टी में मिला दिया निगम अधिकारियों ने
सीवरेज के अधिकांश चेंबरो से गंदापानी निकलकर (1) पीने के पानी की पाइप लाइन में मिल रहा है (2) सड़कों पर चारों और फेल रहा है ।
अधिकांश चेंबर (1) टूट गए हैं (2) ईटे खिसक कर बिखर गई है ।
जो पाइप डाले गए हैं (1) वह फूट गए हैं (2) उनमें छेद हो गए हैं (3) वह चिपक गए हैं ।
अनुबंध के विपरीत घटिया क्वालिटी के पाइप डाले गए । तथा अनुबंध के अनुसार चेंबर नहीं बनाए गए ।
जबकि शहर मे 9100 चेंबर बनाने तथा उसमे जुडने वाले पाइप के ऊपर गिट्टी तथा मोरम डाल कर उसे शाक फ्री करने , तथा टुट-फुट से सुरक्षित करने के लिए 7 करोड से ज्यादा का भुगतान किया गया ।