शहर को अब छप्पन दुकान नही मिलेगी एमपी 43 दुकान जल्द कचरा संग्रहण का शुल्क शुरू होगा : महापौर प्रहलाद पटेल

Mayor, Prahlad Patel, Ratlam, Chhappan Dukan,MP 43,

शहर को अब छप्पन दुकान नही मिलेगी एमपी 43 दुकान जल्द कचरा संग्रहण का शुल्क शुरू होगा : महापौर प्रहलाद पटेल
Mayor Prahlad Patel Ratlam MP 43 Shop

शहर में बनेगा एमपी 43 मार्केट महापौर प्रहलाद पटेल ने सम्मान समारोह में की घोषणा

रतलाम। शहर के बीचों बीच पोलो ग्राउंड के ठीक पीछे लाडली लक्ष्मी पथ पर से लगी दुकानें अब नहीं टूटेंगी दुकान के व्यापारियों ने अपने व्यय से दुकान का रंग रोपण कर सफाई व्यवस्था सुचारू करवा कर दुकानों पर नंबर अंकित करवा दिए है जिससे कूल दुकानों पर 53 अंक अंकित हुए है दुकान के व्यापारियों ने आज महापौर प्रहलाद पटेल को सम्मान के लिए आमंत्रित किया और अपना पक्ष रखते हुए कहा की स्वच्छ भारत के इस कार्य में हमने अपनी दुकानों को नया स्वरूप दिया है और नगर निगम की इस पहल में हम रतलाम और नगर निगम के सहयोग में कार्य करेंगे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा की किसी भी गरीब दुकान दार को हटाना हमारा उद्देश्य नहीं पूर्व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्रोजेक्ट बताया गया था हमने इन दुकानों को तोड़ने का प्रोजेक्ट समाप्त करने का निर्णय लिया है और इसी के पास 43 दुकानें नई बनाने का प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसे एमपी 43 नाम दिया गया है रतलाम का आरटीओ कोड एमपी 43 होने से देश सहित प्रदेश में रतलाम का नाम रोशन होगा और इसी के साथ महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा की घर घर कचरा संग्रहण वाहन से कचरा लेने का भी अब शुल्क लेने पर विचार किया जा रहा है महापौर पटेल ने कहा शुल्क से कचरा संग्रहण वाहन के मरम्मत में आ रहे व्यय में निगम को कुछ राहत मिलेगी इसी के साथ महापौर ने एक बात यह भी कही की रतलाम के आम जन अपने भवन,दुकान,पानी आदि के शुल्क समय पर जमा करवाए जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होने से शहर के विकास में अधिक से अधिक कार्य किए जा सके।

देखे क्या बोले महापौर पूरा वीडियो....