उज्जैन मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर पूरे हादसे की निंदा की
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

उज्जैन मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर पूरे हादसे की निंदा की
उज्जैन। पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है.इसमें शहीद बेकसूर पर्यटकों के अंतिम द्रश्य देखकर पूरा देश रो रहा है. आतंकवादियो और उनके सरपरस्तों को सजा देने के लिए पूरा देश एकजुट दिखाई पड़ रहा है. गुरुवार को असर की नमाज के बाद, मस्जिद जमाए शकेब बेगम बाग कॉलोनी में मुस्लिम धर्मगुरु शहर काजी, ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पूरी घटना की निंदा की गई, शहर काजी ने कहा आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, विरोध प्रदर्शन में शहर काजी,खालीकुर्रेहमान, हाफिज तकी, अय्यूब मौलाना, हाफिज तैयब आदि ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर पूरे हादसे की निंदा की इस दौरान मुस्लिम समाज के कई जिम्मेदार मौजूद रहे।