ख्वाजा सूफी मोहम्मद शाह मजीदी का उर्स 15 अगस्त को मनाया जाएगा
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

ख्वाजा सूफी मोहम्मद शाह मजीदी का उर्स 15 अगस्त को मनाया जाएगा
उज्जैन।हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा सूफी मोहम्मद शाह रहमतुल्लाह अलेह का उर्स निहायत शानो शौकत के साथ 15 अगस्त को मनाया जायेगा,जिसमें दूरदराज बाहर से भी अकीदत मंद जायरीन शिरकत करेंगे प्रोग्राम, 15 अगस्त बात नमाजे फजर कुरान खानी, बाद नमाजे जोहर चांद शाह वली बाबा के आस्ताने से चादर का जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गो से होकर आस्ताना ए औलिया नीलगंगा पहुंचेगा, बाद नमाज ईशा, फलाहे उम्मत,जमातखाना आगर नाके पर महफ़िल सीमा कव्वाली का प्रोग्राम होगा, जिस में मशहूर कव्वाल लोकेश सनम सुलतानी , चंचल नियाजी कलाम पेश करेगे, रंग की महफिल होगी बाद नमाज ए फजर फातिहा खानी हो कर लंगर के बाद कार्यक्रम का समापन होगा,