इंदौर महापौर भार्गव ने लिखा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पत्र राज्य स्थित धार्मिक स्थल "श्री सम्मेद शिखर जी पवित्र भूमि को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग

Sammed Shikhar Dhawan,Indore, Mayor Pushyamitra Bhargav, Hemant Soren, Jharkhand CM,

इंदौर महापौर भार्गव ने लिखा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पत्र राज्य स्थित धार्मिक स्थल "श्री सम्मेद शिखर जी पवित्र भूमि को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग
Indore Mayor Pushyamitra Bhargav Sammed Shikhar Dhawan

इंदौर महापौर भार्गव ने लिखा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पत्र राज्य स्थित धार्मिक स्थल "श्री सम्मेद शिखर जी पवित्र भूमि को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिखा सप्रेम नमस्कार, उपरोक्त विषय में लेख है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन क्षेत्र में जैन समाज का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल "श्री सम्मेद शिखर जी स्थित है। श्री सम्मेद शिखर में सिर्फ जैन समाज का ही नहीं, बल्कि करोडो सनातन धर्माविलबी भी आस्था रखते है। इस धार्मिक स्थल को आपकी सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने का निर्णय लिया गया है जिसके कारण समस्त जैन समाज एवं सनातन धर्माविलंबी में रोष व दुख उत्पन्न हो रहा है। श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने से जैन समाज एवं सनातन धर्माविलंबी के अतिरिक्त भी देश-विदेश के अन्य लोगो का आवागमन बना रहेगा। जैन समाज एवं सनातन धर्माविलबी के अतिरिक्त भी अन्य लोगों के पर्यटन हेतु भ्रमण करने से उक्त धार्मिक स्थल पर अनुचित वस्तुओ का सेवन किये जाने की सम्भावना रहेगी, जिससे वातावरण एवं माहोल दूषित होगी जिससे धार्मिक भावना आहत होगी।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि पवित्र तीर्थ "श्री सम्मेद शिखर जी" को विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छतम धार्मिक स्थल बनाने की योजना बनाई जाये तथा इसे धार्मिक स्थल ही रहने दिया जाये, पर्यटन स्थल के रूप में घोषित नही किया जाये।

यह बात पत्र के माध्यम से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिख कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम भेज कर आदेश तत्काल निरस्त करने की बात रखी।