सामाजिक संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन

Ratlam News, Free Mega Health Checkup Camp, Preferred Journalist Association, Medical Camp, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, हेल्थ कैंप,

सामाजिक संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन
Free Mega Health Checkup Camp Ratlam

सामाजिक संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन

रतलाम। आमजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मोमन पंचान के सयुक्त तत्वाधान मे मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन रतलाम मोमिनपुरा मस्जिद ने पास जमात खाने में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निशुल्क बीपी, शुगर, हिमोलोबिन, थायरॉयड, यूरिक एसिड, कैल्शियम की जांच करवाकर अपने लिए निशुल्क दवाईयां लेकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर प्रवीण सिंह बघेल मेडिकल कॉलेज, डॉ. रिंकू रंधा बघेल, डॉ. शानु प्रिया पाटीदार, डॉ. रईस खान,डॉ. समीउल्लाह शैख, साथ ही सीएमएचओ कार्यालय से श्रीमती हीना मकरानी प्रोग्राम मैनेजर जिला चिकित्सालय रतलाम द्वारा आसमा खान नर्सिंग स्टाफ, एएनएम रजिया खान, एएनएम रेखा टांक,पूर्णिमा पंवार आशा कार्यकर्ता,श्री परवीन आशा, एचसीजी मैनेजर सोहेल मंसूरी, पूर्णिमा महर HCG बड़ोदरा द्वारा शिविर में आए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया और संस्था द्वारा संचालित पैथोलॉजी लैब सिटी लाइफ केयर एवं मेदांता लैब इंदौर द्वारा निशुल्क जांच की गई आयोजन में मुख्य रूप से अंसारी समाज के सदर हाजी शाहिद अंसारी, प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट रिजवान खान, प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार रईस खान, पत्रकार रफीक खान,एडवोकेट मोहसिन खान, वसीम खान माया, वसीम खान सिटी लाइफ केयर, आमिर शाह, माहीन खान, अमन, जुबेर खान, अनवर कुरैशी,इकरार चौधरी, युनुस अंसारी, अजहर अंसारी, साजिद अंसारी, एजाज अंसारी, यूसुफ चौधरी, जुबेर अंसारी उपस्थित थे।

आयोजन में उपस्थित सभी डॉक्टर का मोमन पंचान के द्वारा उपस्थित सभी स्टाफ का शॉल और माला पहनाकर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभु नेका, भाजपा नेता मधु शिरोडकर द्वारा आभार मानकर सभी का सम्मान करवाया गया।

इसे भी पढ़े : मेदांता लैब की रतलाम शाखा का भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री निमिष व्यास द्वारा शुभारंभ किया गया