इस बार इंदौर की रंगारंग गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास होंगे

UNESCO World Heritage,Indore Ger,Holi 2023, Happy Holi 2023,Holika Dahan 2023, Hindi News, Trending News Hindi,

इस बार इंदौर की रंगारंग गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास होंगे
Indore Rang Panchmi Ger Happy Holi 2023

इस बार इंदौर की रंगारंग गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास होंगे

इंदौर की गेर को लेकर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता

12 मार्च को इंदौर होगा रंगों से सराबोर

शहर में निकलेंगी रंगारंग गेर तैयारियों को लेकर हुयी बैठक*
इन्दौर/हमारे अधिकार न्यूज,
इंदौर में रंगों का त्यौहार रंगपंचमी 12 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा। परम्परागत रूप से निकाली जाने वाली इंदौर की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिये एक बार फिर प्रयास किये जायेंगे। इस संबंध में पूर्ण दस्तावेजों के साथ पुख्ता प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा। दस्तावेजी करण के लिये विभिन्न माध्यमों से दस्तावेज एकत्र किये जायेंगे। गेर को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता इंदौर टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के माध्यम से आयोजित की जायेगी। 
 गेर संबंधी व्यवस्थाओं के लिए आज यहां कलेक्टर कार्यालय में गेर आयोजकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, एडीएम श्री अजयदेव शर्मा तथा श्री अभय बेडे़कर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक में गेर आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी। गेर आयोजकों से उनके सुझाव भी लिये गये। बताया गया कि शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी पर गेर निकलेंगी। यह गेर अपने पंरपरागत मार्गों से निकाली जाएगी। 
 बताया गया कि रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्री कृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर/फाग यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर निकाली जाएंगी। 

इसे भी पढ़े : जूनियर कराटे एथलीट पर सीनियर प्लेयर ने किया जानलेवा हमला आयोग ने संज्ञान लेकर स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि इंदौर की परम्परागत गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिये एक बार फिर पुरजोर प्रयास किये जायेंगे। पुख्ता दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा। उन्होंने आग्रह किया कि जिनके पास भी गेर के संबंध में दस्तावेज हो, वे कलेक्टर कार्यालय में जमा करा सकतें है। उन्होंने कहा कि इस बार दस्तावेजी करण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। फोटोग्राफ, वीडियो सहित अन्य दस्तावेजों का संग्रहण होगा। बैठक में उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के साथ गेर का आयोजन हो। आयोजक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जाये। वॉलेंटियर्स की सूची पुलिस दी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राजबाड़ा, गोपाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख भवनों के सौंदर्यीकरण के संरक्षण के लिये उन्हें अच्छे से कवर किया जाये। उन्होंने विद्युत सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि खतरनाक भवनों को चिन्हित कर उन पर सूचना पटल लगाया जाये।

पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेर के दौरान सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किये जायें कि कोई भी व्यक्ति मदिरा या अन्य मादक पदार्थ पीकर गेर में शामिल नहीं हो। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान किसी के भी साथ अभद्रता का व्यवहार नहीं हो। इंदौर की गौरवशाली परम्परा को पूरी तरह कायम रखा जाये। बैठक में सभी संबंधित विभागों को बेरिकेटिंग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, जल की उपलब्धता, मार्ग दुरस्तीकरण आदि की जवाबदारिया सौपी गई।