भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ के संपादकीय सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खरीवाल बने

Bharat Express News Channel, Editorial Advisor, Senior Journalist Praveen Khariwal,State Press Club President,

भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ के संपादकीय सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खरीवाल बने
Bharat Express News Channel Editorial Advisory Praveen Khariwal

भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ के संपादकीय सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खरीवाल बने 

भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज़, देश को मिले एक नए चैनल भारतएक्सप्रेस में मध्य प्रदेश स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार खारीवाल को मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ की संपादकीय सलाहकार की जिम्मेदारी चैनल के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की तरफ से दी गई है।

आपको बता दे बीते दिन "सत्य, साहस और समर्पण" के ध्येय वाक्य के साथ ही भारत एक्सप्रेस ऑन एयर हो गया। चैनल के एमडी व एडिटर इन चीफ श्री उपेंद्र राय ने इस नए न्यूज़ चैनल की सार्थकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने दर्शकों को बताया कि भारत एक्सप्रेस क्यों प्रासंगिक है? और इसे लाने की जरूरत क्यों महसूस हुई। इस मौके की सबसे खास व खूबसूरत बात ये रही कि श्री उपेंद्र राय और सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री उदय शंकर ने देश में मीडिया के बदलते स्वरूप व ब्रॉडकास्ट मीडिया की भूमिका पर सार्थक बातचीत की। 

इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस की माइक आईडी व लोगो का लोकार्पण हुआ। साथ ही भारत एक्सप्रेस की धमाकेदार अंदाज़ में लांचिंग सेरेमनी हुई। 

भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर कई सुपरहिट गीत देने आने गायक 'बी प्राक' ने अपने हिट नम्बर्स गाकर समां बांध दिया। #तेरी_मिट्टी_में_मिल_जावां जैसे सुपरहिट गीत पर दर्शक झूम उठे।

भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल, सुप्रसिद्ध कवि श्री कुमार विश्वास, भाजपा नेता सुधांशु गोयल, अभिनेता बिंदु दारा सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय सांवला, जनरल वीके सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद शंकर लालवानी, ज्ञानेश्वर पाटिल, अनिल फिरोजिया, केपी यादव, राजमणि पटेल, चिराग पासवान, पूर्व डीजीपी रामनिवास समेत राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, खेल, फ़िल्म व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। नई दिल्ली के एयरोसिटी स्थित पांच सितारा होटल अंदाज़ में भारत एक्सप्रेस की शानदार लॉन्चिंग का गवाह पूरा देश बना।