Mumbai News : डर के साए में मुंबई के इस पार्क में टहलने को मजबूर क्षेत्रवासी

Mumbai News, Lokhandwala, Andheri West Mumbai, Mumbai Joggers Park, Lokhandwala Joggers Park, Kalpana Brahmbhatt,

Mumbai News : डर के साए में मुंबई के इस पार्क में टहलने को मजबूर क्षेत्रवासी
Mumbai Lokhandwala Joggers Park

Mumbai News : डर के साए में मुंबई के इस पार्क में टहलने को मजबूर क्षेत्रवासी

देखे रात के अंधेरे में किस तरह जहरीले जानवरों के डर के आए में आते है पार्क में टहलने आमजन

जी हां ! हम बात कर रहे है मुंबई के सबसे पॉश इलाके जो की बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और मुंबई के बहोत ही पॉश इलाके के नाम से मशहूर लोखंडवाला बेक रोड जॉगर्स पार्क की बात कर रहे है जहां रोजाना आस पास के रहवासी डर के साए में टहलने को मजबूर है पार्क में एक और तो कहा गंदगी से आमजन परेशान है कुछ अरसे से तो उसको बर्दाश्त करना आसान था लेकिन अब पार्क में शाम ढलते है रोशनी के अभाव में अंधेरा होने से सन्नाटा पसर जाता है और कई रहवासी उस अंधेरे में टहलने को मजबूर होते है इसी के बीच पार्क में छोटे बच्चे भी रहवासियों के साथ आते है और कई मर्तबा पार्क में रहवासियों को जहरीले जानवर सांप अन्य जानवर भी देखने को मिले है पार्क की नियमित साफ सफाई और देखरेख के अभाव के कारण क्षेत्र वासी कई अरसे से परेशान है जिस पर पार्क में हमारे अधिकार न्यूज एडिटर, ह्यूमन राइट्स महाराष्ट्र अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष महाराष्ट्र कल्पना ब्रह्मभट्ट द्वारा पार्क की व्यवस्था पर आमजन से चर्चा की और उनकी परेशानी सुनी और उस पर प्रकाश डाला और जल्द जिम्मेदारों को अवगत कराकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

नीचे लिंक पर क्लिक कर वीडियो डाउनलोड कर देख सकते है आप अंधेरे में डूबा पार्क और उसमें फैली गंदगी।

इसे भी पढ़े : MP News : कुख्यात आंतकी अबू फैजल को हुई चार आजीवन कारावास की सजा

Files