राजपूत करण सेना का आर्थिक आरक्षण को लेकर महाआंदोलन किसानों के हक में जंबूरी मैदान भोपाल में बोले जीवन सिंह शेरपुर
Karni Sena, Madhya Pradesh,Bhopal,Jeevan Singh Sherpur,Jamboori Maidan,
राजपूत करण सेना का आर्थिक आरक्षण को लेकर महाआंदोलन किसानों के हक में जंबूरी मैदान भोपाल में बोले जीवन सिंह शेरपुर
भोपाल। जैसे ही साल 2023 की शुरुआत हुई मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल शुरू हो गया इस साल के अंत विधानसभा चुनाव को लेकर हर किसी के दिमाग में अलग–अलग सोच विचार आने लगे की अबकी बार प्रदेश की कमान किस पार्टी के हाथो होंगी इसी बीच राजपूत करणी सेना ने आर्थिक आरक्षण को लेकर सरकार पर हल्ला बोल दिया है लाखो की संख्या में करणी सैनिकों ने अपनी प्रमुख मांगे भोपाल के जंबूरी मैदान में उपस्थित होकर सरकार के समक्ष रखी है और भोपाल के जंबूरी मैदान में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए है करणी सेना ने शिवराज सरकार को खुली चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो कोई भी जंबूरी मैदान खाली नही करेगा ऐसे हालातो को देखकर लगता है की आगामी चुनाव में शिवराज सरकार पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है।
देखे क्या बोले जीवन सिंह शेरपुर....