MP News: हाईकोर्ट ने दिए निर्देश- KVS के आयुक्त पेश करें हलफनामा, शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला
MP News: हाईकोर्ट ने दिए निर्देश- KVS के आयुक्त पेश करें हलफनामा, शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला
ममता श्रीवास्तव सहित अन्य चार की तरफ से याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि उनका स्थानांतरण सितंबर 2022 में मध्य शैक्षणिक सत्र के दौरान किया गया था। स्थानांतरण में गाइड लाइन में दिए गए प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है।
ममता श्रीवास्तव सहित अन्य चार की तरफ से याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि उनका स्थानांतरण सितंबर 2022 में मध्य शैक्षणिक सत्र के दौरान किया गया था। स्थानांतरण में गाइड लाइन में दिए गए प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर वर्ष 2014 से सक्रिय, विगत 8 वर्षो से लगातार आमजन और समाज से जुड़कर उनकी मुख्य समस्याओ को अपने माध्यम से पंहुचा कर उसका संवैधानिक तरीके से समाधान करवाने में अहम भूमिका निभाई , अब तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया नेटवर्क 10, पल्स 24 न्यूज़ , हमारे अधिकार समाचार न्यूज़ पेपर , कानून समाधान न्यूज़ पेपर में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वर्तमान में हमारे अधिकार न्यूज़ पोर्टल में प्रधान संपादक के दायित्व को निभाते हुए सक्रिय
Email :journaliostimranqureshi@gmail.com Contact : 9303336937