जानलेवा चाइना डोर से शहरवासियों को बचाने के उद्देश्य से कलाम सर्वधर्म सोसायटी ने ब्रिज पर लगाए पोस्टर
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain
जानलेवा चाइना डोर से शहरवासियों को बचाने के उद्देश्य से कलाम सर्वधर्म सोसायटी ने ब्रिज पर लगाए पोस्टर
उज्जैन। कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओवर ब्रिज पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए चाइना डोर से सावधानी रखने के लिए पोस्टर लगाए गए जिसका विमोचन महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने किया एवं अपने संबोधन में कहा कि संस्था की यह एक अच्छी पहल है जिससे शहरवासी सतर्क रह कर ब्रिज से आवान जावन करेंगे। संस्था के सैय्यद मोहसिन अली एवं राजा शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष ही ब्रिज पर दुर्घटना की खबर सामने आती है इसी कड़ी में संस्था हर वर्ष ही पोस्टर लगा पर शहरवासियों को जागरूक करती है।इस मौके पर संस्था अध्यक्ष समीर खान, सरफराज हुसैन, डॉ शकील अंसारी, समीर उल हक, रेहान खान, भूरु अंसारी, परवेज खान, बंटी शाह, शाहरुख खान, रिजवान खान, फ़िरदौस पठान, इमरान शाह, तोहिद शेख, फारूक खान, वसीम शेख उपस्थित थे। जानकारी संस्था सदस्य जिशान खान ने दी।