हज 2024 के फॉर्म भरना शुरू जल्द करे अप्लाई इस दिन होगी अंतिम तारीख

Haj India, Haj Form,Haj Travel , Haj Form Last Date, Haj Last Date, हज यात्रा, हज फॉर्म लास्ट डेट, हज फॉर्म,

हज 2024 के फॉर्म भरना शुरू जल्द करे अप्लाई इस दिन होगी अंतिम तारीख
Haj Travel Haj Yatra 2024

हज 2024 के फॉर्म भरना शुरू जल्द करे अप्लाई इस दिन होगी अंतिम तारीख

20 दिसंबर 2023 को अंतिम तिथि ऑनलाइन होंगे हज 2024 के फॉर्म जमा

मंदसौर इस वर्ष 2024 की हज यात्रा के लिए फॉर्म भरना 4 दिसंबर से प्रारंभ हो गए हैं केंद्रीय हज कमेटी के नेतृत्व में 4 दिसंबर से ऑनलाइन हज फार्म भरे जाएंगे इस बार हज मिशन में कुछ परिवर्तन भी किये गये है जिसमें पासपोर्ट की वैधता और एक परिवार में छ: लोग कवर में शामिल होंगे ?

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार ने हज 2024 को पूरी तरह सरल एवं सुखद बनाया है भारत देश के प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत में हज यात्रियों को हज की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल एवं सरल सुखद एवं पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है सेंट्रल हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार देश भर में 4 दिसंबर से हज फॉर्म भरना आरंभ हो जाएंगे जो 20 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा डॉक्टर अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार इस वर्ष सेंट्रल हज कमेटी ने निर्णय लिया है कि एक फार्म के अंदर चार वयस्क  और दो अवयस्क लोगों को हज पर भेजा जा सकेगा इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सीधे हज पर भेजा जा सकेगा हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए 2025 तक का पासपोर्ट वैध होना अनिवार्य है हज फार्म आरंभ होने से पहले ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष शाहिद निजामी ने मांग की है कि इस बार समय से पहले सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाए
इस वर्ष ऐम्बोकेशन पॉइंट और हज किराए पर पहले से निर्णय कर लिया जाए शाहिद निजामी का कहना है कि विगत वर्ष 2023 के हज यात्रियों को एक लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था और किसी को मुंबई तो किसी को इंदौर किसी को भोपाल जाना पड़ा एवं इंदौर से हैदराबाद वाया फ्लाइट में भी काफी परेशानी का सामना हज यात्रियों को  करना पड़ा उचित हो  कि समय से पूर्व एम्बोकेशन पॉइंट का चयन हो जाए सेंट्रल हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी ने विश्वास दिलाया है कि इस बार हज 2024 को ऐतिहासिक हज होगा और समय सीमा से सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्रीमान रफत वारसी जी हज प्रक्रिया को हज कमेटी भोपाल से प्रारंभ किया है जो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से सरल एवं सुखद साधारण व पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है

 हज का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए निम्न दस्तावेज की  जरूरत है
1.पासपोर्ट
2.बैंक पास बुक 
3 आधार कार्ड
4.ब्लड ग्रुप 
5.कोविड टिके का प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज दो फोटो
7, पैन कार्ड 
हज 2024 के ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भरे जा रहे हैं संपर्क करें एम के हज टूर एंड ट्रेवल्स रोडवेज बस स्टैंड होटल मिश्री के पास यह जानकारी हज कमेटी मंदसौर के सेक्रेटरी सरवर खान ने दी ज्यादा जानकरी के लिए आप दिए गए नंबर पर भी  संपर्क करें कर सकते है।

मो 900 9042 433

इसे भी पढ़े : संविधान दिवस 2023: मौलिक अधिकार और कानून हर भारतीय को जानना चाहिए