टीआई चौहान के आते ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi, Latest News Hindi, Delhi Samachar, Breaking News Hindi, News in Hindi Today, Business News in Hindi, Delhi News in
बदनावर थाने पर नए टीआई चौहान के आते ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता
डाक पार्सल लिखे ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 74 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
लेबड़ नयागांव फोरलेन पर बदनावर पुलिस को डाक पार्सल ट्रक में भरकर ले जाई जा रही लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जब्त शुदा शराब पंजाब से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। यह करीब 622 कार्टून में 5400 बल्क लीटर से अधिक पाई गई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, टीआई दीपक सिंह चौहान के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अनिलसिंह घुरैया की टीम ने एएसआई दिनेशसिंह सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर सहित अन्य के साथ घेराबंदी कर फोरलेन पर ग्राम घटगारा के समीप जसपाल ढाबे के निकट रतलाम की ओर से आते हुए आयशर मिनी ट्रक को रोककर तलाशी की। उसमें शराब के कार्टून भरे हुए पाए गए। जिसके परिवहन के बारे में कोई वैध लाइसेंस व अन्य कागजात नहीं थे। शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए वाहन के आगे व पीछे डाक पार्सल लिखा लिया था। ताकि कोई शक न करे। जब पुलिस ने ट्रक रोककर पूछताछ की तो चालक ने बताया कि अंदर डाक पार्सल भरे हुए है। सवाल जबाव में चालक की बात पर शक हुआ तो पुलिस ने खोलकर देखा, उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गई. जिसके बाद आरोपी चालक प्रदीपकुमार पिता जहाराम चौधरी और अशोक कुमार पिता किसनाराम सोलंकी दोनों निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक नं जीजे 07 वाईजेड 8850 को पुलिस थाने पर लाया गया। रविवार देर रात इस बारे में जांच कर प्रकरण दर्ज किया गया।
74 लाख कीमत आंकी गई जब्त शुदा शराब पंजाब से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। यह करीब 622 कार्टून में 5400 बल्क लीटर से अधिक पाई गई। पंजाब व हरियाणा में बनी होने से इसकी कम कीमत 20 लाख रुपए थी। किंतु अन्य प्रदेशों में कीमत 74 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। अभी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से शराब की सप्लाई कहां से कहां की जा रही थी। इस बारे में पूछताछ चल रही है।
बता दे कि थाने पर नए टीआई दीपक सिंह चौहान ने अभी ही पदभार संभाला है। उनके आते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीआई चौहान ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस सघन जांच अभियान चलाएगी।