लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से स्टेशन पर दी स्ट्रेचर व व्हील चेयर

Latest- news breaking-news Hindi-news

लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से स्टेशन पर दी स्ट्रेचर व व्हील चेयर

*लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से स्टेशन पर दी स्ट्रेचर व व्हील चेयर* 

*वृद्ध व बीमार यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए दी स्ट्रेचर व व्हीलचेयर*

खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा डॉ दिलीप हिन्दुजा ए डी हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से व्हीलचेयर व स्ट्रेचर खण्डवा रेल्वे स्टेशन पर दी गई।

नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि खण्डवा के स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील गुप्ता ने मध्य रेलवे के मुख्य खंडवा जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर वृद्ध यात्रियों व बीमार यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए स्ट्रेचर व व्हीलचेयर की कमी की बात कही।उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब द्वारा पूर्व में भी रेल्वे स्टेशन को व्हील चेयर व स्ट्रेचर दिए जा चुके हैं।लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष राजीव मालवीय,सचिव घनश्याम वाधवा,पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप हिन्दुजा ,रीजन चेयरमेन राजीव शर्मा,लायन्स इमेज बिल्डिंग डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती,कमल नागपाल, सुरेन्द्र सोलंकी ,लियो अध्यक्ष अर्पित बाहेती द्वारा वरिष्ठ रेल पथ निरीक्षक के के सिंह,रेल्वे कांट्रेक्टर मनोहर जाडवानी भुसावल ,ट्रेफिक इंस्पेक्टर सुनील गुप्ता स्टेशन प्रबंधक अरविंद शाह की उपस्थिति में स्टेशन मास्टर को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर सौंपी, ताकि बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को सुविधा मिल सके।डॉ दिलीप हिन्दुजा व राजीव मालवीय ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता होने पर लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा सहर्ष दी जावेगी।सुनील गुप्ता व घनश्याम वाधवा ने सभी का आभार माना।