मन्दसौर मे नाहर सैय्यद बाबा की दरगाह पर कौमी एकता का 46 वा उर्स वार्षिक मेला हुआ सपन्न
mp news, mandsaur,nahar Shah wali dargah,urs,fair, kawwali,live news Hindi, today news hindi,
मन्दसौर मे नाहर सैय्यद बाबा की दरगाह पर कौमी एकता का 46 वा उर्स वार्षिक मेला हुआ सपन्न
मंदसौर/हमारे अधिकार न्यूज, मन्दसौर नाहर सय्यद बाबा की दरगाह पर 46 वा उर्स मुबारक मौके पर कव्वाली का हुआ आयोजन यह आयोजन नगर पालिका के अधीन में होता है यह होली दहन के दिन एक दिवसीय मेला लगता है दूर दराज से दर्शनीय आते है माना जाता यहां जिनको औलाद नही होती वो अपनी बच्चो की मन्नत के लिए तालाब में नहाते है ओर फिर उनकी मन्नत पूरी होने पर यह मन्नत उतारी जाती है हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का यह मेला 46 वा साल है यहां राष्ट्रीय कव्वाल पार्टी अपना कलाम पेश करते है जिसका जिम्मा नगर पालिका उठाती है इस मुबारक मौके पर मुख्य अतिथि मे सोनगिरी उस्मान शाह बाबा छोटे, मियाजी सरकार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुजर,बंशीलाल,नानालाल अटोलिया जिला अध्यक्ष भाजपा, गुजर,मेला सभापति शाहिद मेव,अरविंद सारस्वत,शहजाद पटेल,नगर पालिका सीएमओ सहित मेला सदस्य मंचासीन थे।
इसे भी पढ़ें : Mp New Traffic Challan Rates : गाड़ी चलाना अब नही होगा आसान मध्यप्रदेश में नई चालान दरे जारी देखे