मालवा उत्सव 9 मई से लालबाग पर देश भर से जुटेगे लोक कलाकर व शिल्पकार : Mp News
mp news hindi, latest news mp, malwa festival 2023, malwa utsav fair 2023,lal bag, trending news hindi, live news mp, indore news hindi, indore news,india,news,hindi,breakingnews,indianews ,dailynews ,bjp,latestnews, delhi,newsupdate,covid,indian,hindinewspaper, indiannews, newsindia, uttarpradesh, todaynews,instanews, narendramodi, hindifacts, hindiquotes, hindimemes,
मालवा उत्सव 9 मई से लालबाग पर देश भर से जुटेगे लोक कलाकर व शिल्पकार
जनजातीय नृत्य और लोक कला का अद्भुत संगम होगा यह उत्सव
देश भर से जुटेगे लोक कलाकर व शिल्पकार
इंदौर/हमारे अधिकार न्यूज़, लोक संस्कृति मंच द्वारा देश का प्रतिष्ठित लोकोत्सव मालवा उत्सव इस वर्ष के 9 मई से लालबाग परिसर में आयोजित होने जा रहा है उत्सव जनजाति नृत्य व जनजाति लोक कला को समर्पित होगा।
लोक संस्कृति मंच के संयोजक एवं इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मालवा उत्सव ने देश व प्रदेश के साथ विश्व पटल पर मालवा की छवि को उकेरा है एवं देश व प्रदेश में इंदौर को लोक कला के महत्वपूर्ण केंद्र का दर्जा दिलाया है। इस वर्ष 9 मई से 15 मई तक मालवा उत्सव का आयोजन लालबाग परिसर में किया जा रहा है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के 450 से अधिक लोक कलाकार एवं 350 शिल्पकार इस आयोजन में भाग लेंगे।
जनजातीय एवं लोक नृत्यो से सजेगा मालवा उत्सव
लोक संस्कृति मंच के सचिव दीपक लंवगड़े ने बताया कि इस वर्ष यह उत्सव जनजाति नृत्यो, लोक नृत्यो के साथ जनजाति कला की छाप लिए होगा ।जिस तरह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आह्वान किया कि जनजाति समाज के गौरव को स्थापित करना हम सभी का दायित्व है ।जनजाति समूह गौंड, कर्मा, आदिवासी ,बरेदी, कोरकु आदि के साथ लंबाडी मालवा की मटकी, पंजाब का लोकप्रिय भांगड़ा, गुजरात का गरबा सहित पूर्व से लेकर पश्चिम तक एवं उत्तर से लेकर दक्षिण तक की संस्कृति एवं लोकलुभावन नृत्यों की प्रस्तुतियां प्रतिदिन लालबाग परिसर पर देखने को मिलेगी। मालवा उत्सव मे संपूर्ण भारत के लोक कलाकारों व शिल्प कारों का संगम देखने को मिलता है ।मंच पर मालवा के लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
शिल्प मेले में आएंगे 350 से अधिक शिल्पी
लोक संस्कृति मंच के कार्यालय प्रभारी विशाल की गिदवानी एवं पवन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जनजाति कला के साथ देशभर की कला प्रदर्शित करने लगभग 350 शिल्पकार इस उत्सव में अपनी कलाकृतियां लेकर आएंगे उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान उड़ीसा अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मिजोरम आसाम आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ पंजाब उत्तरांचल हिमाचल के कलाकार अपनी कला की छटा यहां बिखेरेगे शिल्प मेले में मिट्टी शिल्प, गलीचा शिल्प ,टेराकोटा ,ड्राई फ्लावर ,केन फर्नीचर, कपड़ा शिल्प, पीतल शिल्प, लौह शिल्प प्रमुख रूप से उपलब्ध रहेंगे।
गुजरात पवेलियन रहेगा आकर्षण का केंद्र
ट्राइबल मेला लगेगा
गुजरात सरकार के सहयोग से इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन कॉटेज द्वारा इस वर्ष मालवा उत्सव में गुजरात के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के स्टालो की श्रंखला लगाई जा रही है जिसमें पटोला, शॉल, कुची एंब्रॉयडरी, अजरख ब्लॉक प्रिंट, बंधेज, जरी जरदोसी, मोती के आइटम ,चनिया चोली, तोरण बंधनवार ,लेदर एवं वुडन आर्टिकल्स, मेटल के क्राफ्ट ,नेल पेंटिंग, ज्वेलरी एवं एसेसरीज, कॉपर बेल आदि यहां मिलेंगे। इस हेतू 50 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। साथ ही सुदूर आदिवासी अंचलों से जनजाति शिल्पकारो द्वारा बनाई गई ट्राइबल अंचल की आइटम अभी यहां पर देखने एवं खरीदने को मिलेगी।
मंच के सतीश शर्मा एवं बंटी गोयल ने बताया मालवा उत्सव प्रतिदिन सायंकाल 4:00 बजे से प्रारंभ होगा वही लोक नृत्यों की प्रस्तुति सायंकाल 7:00 बजे से होगी
विभिन्न समितियों का गठन कर के आयोजन को सफल बनाने के लिए कंचन गिद्वानी, मुद्रा शास्त्री, संध्या यादव, रितेश पाटनी, नितिन तापड़िया, कमल गोस्वामी, संकल्प वर्मा ,कपिल जैन, रितेश पिपलिया आदि को व्यवस्थाएं सौंपी गई है।