सी.एम शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही योजना CM Helpline के डायरेक्टर संदीप अस्थाना द्वारा खबर पर संज्ञान लेकर  एक दिन में ही समाधान कर दिया गया

cm helpline Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, Director CM Helpline Sandip Asthana,mp news hindi, ratlam news, nagar palika Nigam Ratlam, Doctrine Of Good Governance, latest news hindi, Bhopal MP, trending news hindi, crime news hindi, ratlam news hindi, India news hindi, live news hindi,रतलाम न्यूज, भोपाल न्यूज हिंदी, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी, लेटेस्ट हिंदी न्यूज, एमपी न्यूज हिंदी, नगर पालिका निगम रतलाम, सीएम हेल्पलाइन मध्य प्रदेश,

सी.एम शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही योजना CM Helpline के डायरेक्टर संदीप अस्थाना द्वारा खबर पर संज्ञान लेकर  एक दिन में ही समाधान कर दिया गया
CM Samadhan Online Shivraj Singh Chouhan

सी.एम शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही योजना CM Helpline के डायरेक्टर संदीप अस्थाना द्वारा खबर पर संज्ञान लेकर  एक दिन में ही समाधान कर दिया गया


HAN(Hamare Adhikar News) FOLLOW-UP@ रतलाम शहर के राजेश्वर नगर के लोग पिछले एक साल से दूषित पेयजल से परेशान थे यह पानी इतना गंदा था की ना तो इससे नहाने के उपयोग में लिया जा सकता था और नहीं पीने में फिर भी परेशान बेहाल लोग इसमें फिटकरी डाल कर इसे इस्तमाल कर रहे थे लोगो ने इस सम्बंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी कंप्लेन करी लेकिन वंहा भी कंप्लेन 6 महीने तक पेंडिंग रही जिसके बाद HAN (Hamare Adhikar News) के अधिवक्ता रिजवान खान द्वारा आर्टिकल लिखा गया जिस पर डायरेक्टर सी.एम हेल्पलाइन संदीप अस्थाना द्वारा एक दिन में ही समस्या का समाधान करवाया गया इसी तरह पूर्व में भी सुभाष नगर की पानी की समस्या को संदीप अस्थाना द्वारा एक दिन में समाधान कराया गया और बताया गया की यह विषय सी.एम ( शिवराज सिंह चौहान ) के चिंता का विषय हैं जिसके लिए वहा खुद समाधान ऑनलाइन करते है इसी संबंध में शिकायत करता हुसैन खान से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की हम पिछले एक साल से परेशान थे सब कुछ किया लेकिन निगम को कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन सी.एम समाधान में एक दिन में ही निराकरण हो गया और अब हमे कांच जैसा साफ पानी मिल रहा है बता दे की जब मंत्रालय तक यह बात पहुंची तो तुरंत ही इस समस्या का निराकरण करने को कहा गया जो काम पिछले एक साल से नहीं हुआ वो एक दिन में ही हो गया।

आम जन की समस्या और संवैधानिक हक़ के लिए हमेशा हमारे अधिकार न्यूज के लीगल सेल अधिवक्ता रिजवान खान आवाज बुलंद कर समस्या के समाधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर उसका समाधान करवाते है उनका सोचना है आमजन को स्वच्छ पानी पीने को मिले और उसको उसका हक भी हमारे संविधान के बताए हुए नियमो के तहत मिले तो इसमें मेरा सोचना है कि आम जन को अपनी लड़ाई खुद संविधान के बताए नियमो के तहत लड़ना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप रिजवान खान अधिवक्ता से उनके संपर्क नंबर  : 7000435242 पर भी संपर्क कर सलाह ले सकते है।