नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होंगे रामलला भक्तो को अक्षत और पीले चांवल से निमंत्रण

Ram Mandir India, Ram Temple India, Ram Mandir Ayodhya, Ayodhya India, Newly Inograted Ram Mandir, राम मंदिर, राम मंदिर रामलला, राम मंदिर अयोध्या,

नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होंगे रामलला भक्तो को अक्षत और पीले चांवल से निमंत्रण
Ram Mandir Ayodhya Ram lala

नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होंगे रामलला भक्तो को अक्षत और पीले चांवल से निमंत्रण

अयोध्या से आए कलश पहुंचेगे 28 जिलो में, जिनमें रखे अक्षत (पिले चावल) व चित्र से देंगे 5 लाख से अधिक गांवों में निमंत्रण

उज्जैन में हुई श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के बैनर तले बैठक, रतलाम आये कलश का हुआ पूजन

 रतलाम। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होने वाले रामलला को लेकर 28 जिलों में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उज्जैन में बैठक हुई। इसमें रतलाम के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यहां पर जिले के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंड़ोतिया ने कहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देशभर में भेजे गए हैं। एक-एक कलश में 2 किलो पूजित अक्षत तो दूसरी में चित्र और पत्रक है। जिन्हें मालवा प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता जिले में प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। प्रत्येक जिला केंद्रो पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले बैठक होगी। जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी हिंदू संगठनों को 20 दिसंबर से पूर्व यह बैठक करनी है। यह सामग्री वितरण के लिए शहर व गांव-गांव जाएगी। यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होगा जो कि 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक चलेगा। 5 लाख से अधिक गांव में अक्षत भेजकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर महंत श्री विनीतगिरी, संत श्री 1008 महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानन्द गिरी का भी मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में संघ के प्रांत सहकार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा सहित प्रांत के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

रतलाम जिले से विहीप बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा व जिला मंत्री गौरव शर्मा उज्जैन बैठक में पहुंचे। जहां से वे कलश लेकर रतलाम के लिए रवाना हुए। रतलाम पहुंचने के बाद उसे बड़बड़ हनुमान मंदिर, कालिका माता मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रखकर पूजन किया गया। इस दौरान विभाग मंत्री दीपक व्यास, अक्षय गोमे, मुकेश व्यास, आशु टाक मनोज पंवार, अनिल रौतेला, मोंटी जायसवाल, दीपक प्रजापत, सुनील राठौड़, आशु बन्ना सहित प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े : Election Results 2023 Live : 3 राज्यो में BJP की सरकार कई राज्यों में Congress ने हारी दिग्गजों की बाजी