मुंबई महाराष्ट्र में पत्रकारों का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police

मुंबई महाराष्ट्र में पत्रकारों का महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न
मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय सचिव शशि दीप जी द्वारा आज आयोजित एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस सर के संरक्षण में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई के जुहू लेन स्थित मेंयर्स हाल ऑडिटोरियम में शालीनता पूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 200 से अधिक प्रतिभावान पत्रकार साथियों ने भाग लिया और मुंबई सिने जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियां जिसमें अभिनेता एहसान कुरैशी हास्य कलाकार फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर रहे अजीत के पुत्र अरबाज अली खान,गिरीश थापड़ , पधल परवेज एवं राजकुमार कन्नौज, परवेज अख्तर, मराठी फिल्म की अदाकारा कीर्ति अदरकर एवं पूर्व कर्नल उदय देशपांडे, एवं चिकित्सा क्षेत्र के कई हस्तियां शामिल हुई
कार्यक्रम के दौरान हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर खालिद द्वारा मध्य प्रदेश उज्जैन से आए पत्रकार साथी जहीरूद्दीन शेख को पत्रकार गौरव सम्मान से नवाजा गया जो की उज्जैन के लिए बड़े गौरव की बात है तत्पश्चात अभिनेता एहसान कुरैशी ने अपने अंदाज में चार लाइन सुना कर पत्रकारों का दिल जीत लिया इस अवसर पर मध्य प्रदेश के देवास बैतूल धार इंदौर और कई शहरों से आए।पत्रकारों ने अपने परिचय देने के बाद पत्रकारों को पत्रकारिता में होने वाली परेशानियों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात रखी और सरकार से कानून पास करने के लिए अपील।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रजवालित करके किया गया देश भर के मुंबई,कलकत्ता, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश ,एवं कई राज्यों से लगभग 200 से अधिक पत्रकारों का सम्मान मंच द्वारा किया गया हम पत्रकारों की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सैयद खालिद और राष्ट्रीय सचिव शशि दीप का आभार व्यक्त करते हैं