निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने निगम भवन पर ध्वजारोहण किया : Indipendence Day

Indipendence Day 2025, 79 Indipendence Day Celebration, Ratlam News

निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने निगम भवन पर ध्वजारोहण किया : Indipendence Day
Indipendence Day Celebration 2025

निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने निगम भवन पर ध्वजारोहण किया

रतलाम।  15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण  किया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे भारत देश को पुरे विश्व में शांति का प्रतीक माना जाता है। हम सौभाग्यशाली है कि हमनें आजाद भारत में जन्म लिया है लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें लम्बी गुलामी से आजादी मिली है, हमें हमारे देश की अखण्डता और अक्षुणता को ओर अधिक मजबुत बनाने के लिये एकजुट रहना होगा साथ राष्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी व धर्मेन्द्र व्यास ने भी सम्बोधित किया।


पार्षद श्रीमती यास्मीन शैरानी ने इस अवसर पर कहा कि आज हम बड़े ही हर्षोल्लास से हमारे भारत देश की आजादी का स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमें यह  आजादी लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत में मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।  
झण्डा वंदन के अवसर पर रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, मो0 सलीम बागवान, श्रीमती हीना मेहता, निशा सोमानी, श्रीमती शबाना खान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती कविता महावर, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, शेरू पठान, किशोरसिंह राठौर, राजेश माहेश्वरी, संजय कसेरा, राजीव रावत, सुनील महावर, उपायुक्त करूणेश डंडोतिया सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल ने किया व आभार सहायक लेखाधिकारी श्री जगदीश पांचाल ने माना।

इसे भी पढ़ें: रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन स्वीकृत