5 सितंबर को मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी, सीरत कमेटी शहर उज्जैन की अपील

Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

5 सितंबर को मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी, सीरत कमेटी शहर उज्जैन की अपील

5 सितंबर को मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी,

सीरत कमेटी शहर उज्जैन की अपील

उज्जैन। पैगंबर साहब के जन्म दिवस के अवसर पर, जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 5 सितंबर शुक्रवार को निकाला जाएगा शहर उज्जैन के सरपरस्त शहर काजी खलीकुर्रहमान तथा सदर सीरत कमेटी सुफी जाकिर हुसैन चिश्ती (गब्बू बाबा) ने माह रबिउल अव्वल का चाँद की शहादत मिलने पर घोषणा की, कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर मिलादुन्नबी का जुलूस 05/09/2025 को उज्जैन नगर में निकाला जाएगा। 6 को सीरत कमेटी उज्जैन की जानिब से सीरत-ए-पाक का जलसा टंकी चौराहा उज्जैन पर रात 9 बजे होगा। जश्ने ईद मिलादुन नबी के कार्यक्रम को लेकर सीरत कमेटी द्वारा आज 27 अगस्त रात 9 बजे के. डी. गेट स्थित कुरैशी जमात खाने में मीटिंग आयोजित की जाएगी। कमेटी ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीरत कमेटी के सदर जाकिर हुसैन गब्बु बाबा ने बताया कि, ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में, स्वच्छता सफाई का बिल्कुल ख्याल रखें जाए, तबर्रुक प्रसाद बांटने वाले, रोड पर गंदगी बिल्कुल न होने दे, सफेद लिबास में दुरूद शरीफ का पढ़ते हुए जुलूस में शिरकत करें, जुलूस सुबह जल्दी शुरू होकर जल्दी जुलूस का समापन हो,