पतंजलि भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस हर घर योग हर घर यज्ञ की अलख जगाई
Patanjali Bharat Swabhiman Foundation Day,Ratlam, Madhya Pradesh,
पतंजलि भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस हर घर योग हर घर यज्ञ की अलख जगाई
योगमय यज्ञमय भक्तिमय राष्ट्र धर्म अपनाएं हम बदलेंगे युग बदलेगा
रतलाम। 5 जनवरी पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस योग यज्ञ-हवन सूर्य नमस्कार महायज्ञ शुभ संकल्प लिए संपूर्ण भारत वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया पतंजलि योग आयुर्वेद स्वदेशी प्रकृति पर्यावरण का वर्चस्व बढ़ाया नित्य प्रतिदिन हर घर आंगन परिवार जन पवित्र निश्छल मन से मंत्रोच्चार कर औषधीय दिव्य यज्ञ-हवन द्वारा आस-पास वातावरण में व्याप्त सुक्ष्म विशैले जीव तत्वों विशुद्ध वायु को हवन कुंड में दिव्य आहुतियां दीं जाएं प्रत्येक आहूति शुद्ध वातावरण प्राणवायु का संचार करती हैं समस्त जन मानस घर-घर योग घर-घर यज्ञ-हवन पद्धति अपनाएं गंभीर से गंभीर बिमारियों से मुक्त रहकर स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध स्वावलंबी आत्मनिर्भर भारत का नवनिर्माण करें
हमें योग यज्ञ के मूल तक पहुंचने अपनाने की और अग्रसर होना होगा यही समय की पुकार है हमें अभी इसी वक्त संभलना हैं बदलाव लाना है हम बदलेंगे युग बदलेगा यही परिवर्तन की नींव है हर घर योग हर घर यज्ञ की अलख जगाए भारत को विश्वगुरु बनाएं पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान युवा भारत महिला पतंजलि योग समिति किसान सेवा समिति जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम पांचों संगठनों के कर्मठ गुरु निष्ठ भाई बहनें जिले में तत्परता से जन जागरुकता महाअभियान में आहूति दे रहे हैं भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य यज्ञ प्रभारी पं संजय शिवशंकर दवे ने बताया प्रतिदिन सूर्य नमस्कार महायज्ञ में जन-जन हर घर-परिवार आंगन योगमय यज्ञमय भक्तिमय वातावरण लिए संकल्पित होकर हम सभी योग यज्ञ ऋषि परम्परा को पुनर्स्थापित करें यहीं मानव परमार्थ सेवा कार्य है संगठन मंत्री राष्ट्रपुत्र सुंदरलाल भंवर द्वारा युवाओं को योगमय निःशुल्क पुलिस आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग दी जा रही हैं समस्त युवक युवतियां अग्निवीर देश सेवा से जुड़कर भारत को विश्व शक्तिशाली बनाएं प्रत्येक भारतीय नागरिक राष्ट्र धर्म अपनाएं यहीं परम लक्ष्य हों