मध्यप्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रादेशिक बैठक भोपाल में कल होगी आयोजित

mp news hindi, ncp party, nationalist Congress party, mp election 2024, mp election, election mp,

मध्यप्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रादेशिक बैठक भोपाल में कल होगी आयोजित
ncp party mp bhopal meeting election mp 2023

मध्यप्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रादेशिक बैठक कल भोपाल में होगी आयोजित

पार्टी द्वारा प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

भोपाल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल 23 सितंबर को भोपाल में पार्टी के प्रदेश व जिलों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता व सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय से मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता केन्द्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श का अनुरोध कर रहे थे। प्रदेश के नेताओं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने 23 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने का फैसला लिया है।

साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित भी किए जाएंगे और 

श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के समस्त पदाधिकारी व जिला कमेटियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पटेल को बैठक को सफल बनाने का दायित्व सौंपा है। फलस्वरूप वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को सफल बनाने के लिए काम कर रहे है। यह बैठक दोपहर 12.30 बजे प्रारंभ होगी तथा सायं 6.30 बजे श्री प्रफुल्ल पटेल के उदबोधन उपरान्त समापन होगा। उपरोक्त बैठक भोपाल में मालवीय नगर स्थित विधायक विश्राम गृह परिसर में शहीद भवन में आहूत की गई है। बैठक की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष ईमरान कुरैशी द्वारा बताया गया की इस बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता व सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व पूर्व सांसद तथा राकांपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर मधुकर कुकरे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जाफर हुसैन, मध्य प्रदेश लीगल सेल महामंत्री जहीरउद्दीन, समस्त प्रदेश व जिला प्रतिनिधि कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : Cyber Cell : की सक्रियता के चलते तत्काल एक्शन पर रूकी साइबर ठगी