छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल मीडिया कांफ्रेंस में IFWJ प्रदेश अध्यक्ष सलमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महाकाल लोक का प्रतीक चिन्ह भेंट किया
National Media Confrence,PTI,IFWJ, Indian Federation Of Working Journalist Union,CM Bhupesh Bhagel, Raipur,
छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल मीडिया कांफ्रेंस में IFWJ प्रदेश अध्यक्ष सलमान ने मुख्यमंत्री भूपेश भगेल को महाकाल लोक का प्रतीक चिन्ह भेंट किया
रायपुर/हमारे अधिकार न्यूज, रायपुर असंसदीय शब्द के प्रयोग को हतोत्साहित कर सदन की गरिमा के लिए मर्यादित व्यवहार का पालन जरूरी: मुख्यमंत्री श्री बघेल* छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बजट सत्र में लाया जाएगा कानून राजधानी में आयोजित नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वर्तमान दौर में असंसदीय शब्द के प्रयोग को पूर्णतः हतोत्साहित करने की सख्त जरूरत है और सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए मर्यादित व्यवहार का पालन आवश्यक है। वे आज शाम राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित फेडरेशन ऑफ पीटीआई एम्प्लाइज यूनियन्स द्वारा आयोजित नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर पीटीआई के तत्वाधान में प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया। कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका होती है। लोकतंत्र और मीडिया आधुनिक युग में न सिर्फ एक दूसरे के पूरक है बल्कि एक दूसरे के बिना उनका कोई अस्तित्व ही संभव नहीं है। पूरे विश्व में लोकतंत्र स्थापित करने में मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मीडिया और लोकतंत्र में असंसदीय शब्दों के प्रयोग पर विमर्श हो रहा है, निश्चित रूप से यह भाषाई प्रदूषण पत्रकारिता और लोकतंत्र दोनों के लिए ही खतरनाक है। इस कॉन्फ्रेंस के थीम में असंसदीय भाषा के मीडिया और लोकतंत्र में बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त की गई है। यह वास्तव में विचारणीय है। असंसदीय भाषा का लोकहित से कोई सरोकार नहीं होता, यह केवल और केवल घृणित तरीके से कुंठाओं को ही व्यक्त करती है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि असंसदीय भाषा का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से भी कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय संस्कृति में स्वतंत्रता का सम्मान किया गया है, तो मर्यादा की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में देश का एक तेजी से उभरता हुआ राज्य है। यहां हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पत्रकार अपने पेशागत दायित्वों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों को बेहतर तरीकों से निर्वाह कर सकें। इसके लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन राज्य में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की दिशा में तेजी से पहल की जा रही है और बजट सत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने प्रस्ताव लाया जाएगा। यहां वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि योजना संचालित है। इस योजना में पत्रकारों को दी जानी वाली राशि को बढ़ाकर हमने दो गुना कर दिया है। राज्य में नए अधिमान्यता नियमों के अंतर्गत मीडिया संस्थानों में अधिमान्यता कोटा भी दोगुना कर दिया गया है। अब राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक अधिमान्यता दी जा रही है। पत्रकारों को गंभीर बीमारी के इलाज आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री तथा विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, पीटीआई एम्प्लाइज यूनियन्स के महासचिव श्री बलराम सिंह दहिया तथा श्री अशोक वानखेड़े आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम को केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया और पत्रकारों के जवाब दिये कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि श्री बलराम सिंह दहिया जी जनरल सेक्रेटरी फेडरेशन श्री के विक्रम राव जी प्रेसिडेंट इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मेरे मित्र आदरणीय श्री अशोक वानखेडे सीनियर एडिटर दिल्ली से श्री अशोक उपाध्याय फॉर्मर ग्रुप एडिटर ऑफ द नेशनल न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ ऑफ इंडिया श्री गोविंद स्वामी भूपति सीनियर जर्नलिस्ट इंडियन एक्सप्रेस चेन्नई आदरणीय कार्यक्रम मैं आए हुए सभी भाई और बहनों विशेष रूप से आप सब से मिलते हुए मुझे खुशी हो रही है हमारा देश लोकतंत्र पर खड़ा है उससे जुड़ी हुई मीडिया है और इसलिए मीडिया का महत्व लोकतंत्र के लिए बहुत ज्यादा है आप सब लोग बहुत दूर-दूर वा अलग-अलग क्षेत्रो से विशेष रूप से यहां आए हैं जहां सूरज की किरण नहीं जाती वहां पत्रकारों की नजर जाती है ऐसा कहा जाता है आप निश्चित रूप से गांव गांव तक लोगों की गरीब मजदूर किसान की समस्याओं को उजागर करने का काम करते हैं यह निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है हमारे जैसे विभाग में हम जब काम करते हैं तो हमारी कुछ कमियां होती है तो आप जैसे लोग उन कमियों को भी हम को दिखाने का काम करते हैं और स्वयं को जानकारी मिलती है कि क्या क्या समस्या है यह बात जरूर है कि हमारी मीडिया में काफी परिवर्तन हुआ है टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव हुआ है पहले प्रिंट मीडिया थी फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आई अब सोशल मीडिया आई अब धीरे-धीरे देखकर मीडिया में टेक्नोलॉजी के कारण काफी बड़ा परिवर्तन हुआ आजकल लोग अखबार पढ़ने के बजाय मोबाइल पर न्यूज़ सुनते हैं इसलिए स्वाभाविक रूप से टेक्नोलॉजी का उपयोग जो मीडिया में हो रहा है वह भी बहुत स्वागत आर्य है आज मैं विशेष रूप से इतने दूर से आप के समीप आया हूं यह भी टेक्नोलॉजी के कारण में आपके सामने आसका हूं मैं दो बातें लोगों को कहता हूं एक पहली बात यह कि इनोवेशन इंटरशिप साइंस टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड नेम हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसमें हमारे देश में प्रशिक्षित करके उसको आत्मसात करते हुए उसके ऊपर प्रयोग करके हमारे इंजीनियर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं हमारे देश में सबसे ज्यादा टैलेंटेड इंजीनियरिंग है कार्यक्रम की अध्यक्षता IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रम राव ने की इस अवसर पर IFWJ के राष्ट्रीय महासचिव श्री विपिन धूलिया राष्ट्रीय सचिव श्री मोहन कुमार श्री के विश्वेश्वर राव श्री पंकज चतुर्वेदी मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सलमान खान बिहार इकाई के महासचिव मधुकर द्विवेदी जेएनयू महासचिव श्री सुरेश शर्मा मध्य प्रदेश के महासचिव संजय दुबे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश सक्सेना सहित IFWJ के 19 राज्यों के पदाधिकारी गण वा साथी पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सलमान खान महासचिव श्री संजय दुबे एनसी मेंबर श्री राजेश सक्सेना ने महाकाल लोक का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इसे भी पढ़ें : इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है तीसरा टेस्ट मैच