सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को ऐसे मिलेगा अपना जमा पैसा जाने कैसे करे अप्लाई

CRCS Sahara Refund Portal, Sahara India Company, Sahara India Depositer, Sahara Niveshak,Sahara India Se Paise Kaise Nikale, सहारा इंडिया परिवार, सहारा इंडिया रियल एस्टेट,सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का पैसा कैसे निकाले,Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi,

सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को ऐसे मिलेगा अपना जमा पैसा जाने कैसे करे अप्लाई
Sahara India Refund Portal Launch 2023

सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को ऐसे मिलेगा अपना जमा पैसा जाने कैसे करे अप्लाई

सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया। पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करे रिफंड की पूरी प्रोसेस:

1.सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए।
2.पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
3.आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
4.सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।
5.रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
6.दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
7.नियम और शर्तों को पढ़कर 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।
8.आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
9.जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
10.सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।
11.कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।
12.दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।
13.एक ही बार दावा किया जा सकता है इसलिए एक बार में ही सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें। वैरिफिकेशन के बाद दावा प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। इस पर 14.अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। अब इस दावा प्रपत्र को अपलोड कर जमा करना होगा।