महिला अपराधो के प्रति जागरूकता के लिए मैं हूं अभिमन्यु मैराथन में भाग ले रतलाम वासी : SP Sidhdharth Bahuguna

Sp Sidhdharth Bahuguna IPS, Ratlam SP, Main Bhi Hu Abhimanyu, Women Crimes, Mahila Apradh, Merathan Race, Ratlam News Hindi, Breaking News Ratlam, मैं भी हूं अभिमन्यु, एसपी रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा, आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा, महिला अपराध मैराथन दौड़, मैराथन रतलाम, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News,

महिला अपराधो के प्रति जागरूकता के लिए मैं हूं अभिमन्यु मैराथन में भाग ले रतलाम वासी : SP Sidhdharth Bahuguna
Main Bhi Bhi Abhimanyu Merathan Race Ratlam

महिला अपराधो के प्रति जागरूकता के लिए मैं हूं अभिमन्यु मैराथन में भाग ले रतलाम वासी : SP Sidhdharth Bahuguna

रतलाम पुलिस द्वारा मै हूं "अभिमन्यु" अभियान के अंतर्गत लोगो को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 06 अगस्त 2023 को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा की अध्यक्षता में महिला अपराधो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष *जागरूकता अभियान "अभिमन्यु" के अंतर्गत आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम पर किया गया। 

मैं हु अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत नागरिकों को महिला अपराधो, नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद, आदि बिंदुओं पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा ,दिनांक 06 अगस्त 2023 को प्रातः 08 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन पोलोग्राउंड रतलाम से किया जाएगा। 

       पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री बहुगुणा द्वारा रतलाम जिले की समस्त जनता से महिला अपराधो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास में रतलाम पुलिस का सहयोगी बनकर मैं अभिमन्यु अभियान के तहत आयोजित की जा रही मैराथन दौड़ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया गया। मैराथन दौड़ में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकेंगे। मैराथन दौड़ के सभी आयु वर्ग के विजेताओं को रतलाम पुलिस द्वारा सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा ऑनलाइन पंजीयन हेतु लिंक जारी की गई है जिस लिंक को ओपन कर अपनी सामान्य जानकारी भरकर प्रतिभागी पंजीयन कर सकेंगे।

बैठक में महिला सेल रतलाम प्रभारी श्रीमति मधुबाला राठौर, रक्षित निरीक्षक रतलाम श्री जगदीश पाटिल, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमति सरला वर्मा, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत वन स्टाप सेंटर अधीक्षिका श्रीमति शकुंतला मिश्रा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग लक्ष्मण देवड़ा, खेल एवं कल्याण विभाग से जितेंद्र धूलिया आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को ऐसे मिलेगा अपना जमा पैसा जाने कैसे करे अप्लाई

मैराथन दौड़ में भाग लेने हेतु रतलाम पुलिस द्वारा जारी की गई ऑनलाइन पंजीयन की लिंक -

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdtr80FdEZBI92kTqNQMddjvfh8MWC-ZB-R-AloTJLf319agQ/viewform?usp=sf_link