रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हो रहें : रतलाम

Kalika Mata Temple,Mahadev Guru Ji,

रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हो रहें : रतलाम

रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हो रहें : रतलाम

योग मार्ग हर रोगो संक्रमणों से मुक्ति का मार्ग है - पूज्य महादेव गुरु जी
रतलाम। धर्म नगरी रतलाम पावन धरा मां श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए 11 दिवसीय शिविर जो 16 दिसंबर से 26 दिसंबर प्रातः 11:30 से दोपहर 3 बजे तक जिसमें सेकंडों की तादाद में पीड़ितों को भक्ति योग मार्ग द्वारा भोपाल से आएं पूज्य महादेव गुरु जी द्वारा मरीजों जो बीमारी जीवन से हताश हो रहें उनमें दिव्य शक्ति आत्मशक्ति बल बढ़ाकर उपचार किया जा रहा है

रतलाम नगर के प्रथम नागरिक  महापौर प्रहलाद पटेल निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने आशीर्वाद लिया वहीं अशोक पंड्या परिवार कैलाश परमार परिवार द्वारा पुष्पमाला शाल श्रीफल फलों से सम्मान किया गया दूरदराज़ से आएं बच्चों बड़ों हर तरहां के रोगियों जिन्हें आंखों से दिखाई देने लगा कानों से सुनाई दे रहा है लखवा रोगी नाचते भजन कीर्तन करते आनंदित दिखाई दे रहें श्री वाघेला गौ सेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला बाबूलाल सिसौदिया हरीश कुमार बिंदल पतंजलि जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा अपनी सेवाएं दे रहे हैं भोपाल से आएं पूज्य श्री महादेव गुरु जी का आशिर्वाद लिया जिले प्रदेश वासियों सभी के लिए मंगल कामना की गई 

श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम मोतियानी सेवादारों द्वारा बाहर से आएं मरीजों जरुरतमंदों के लिए रहने खाने पीने व आमजन को किसी भी तरहां की परेशानी ना आएं पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ सफलतापूर्वक शिविर संचालित किया जा रहा है जिससे समस्त उपचाराधीन मरीज व परिजन संतुष्ट हैं