स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की निगम आयुक्त श्री भट्ट ने की समीक्षा

Corporation, Commissioner,Himanshu Bhatt, Nagar Nigam Ratlam,

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की निगम आयुक्त श्री भट्ट ने की समीक्षा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की निगम आयुक्त श्री भट्ट ने की समीक्षा : रतलाम

रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाये जाने हेतु निगम स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने कर पिछले सर्वेक्षण की कमियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व एचएमएस टीम को दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री भट्ट ने निर्देशित किया कि शहर के 100 प्रतिशत घरों से सेग्रीगेटड कचरा लिया जाये तथा सभी कचरा संग्रहण वाहनों के चालक ड्रेस में रहे तथा वाहनों में रूट चार्ट अनिवार्य रूप से लगाया जाये।
उन्होने निर्देशित किया कि नालों पर हर 1 किलोमीटर की दूरी पर जाली लगाई जाये ताकि कचरा जालियों पर एकत्रित हो तथा आसानी से साफ किया जा सकें। इसके अलावा कालिका माता उद्यान को वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जाये ताकि नागरिक अनुपयोगी सामान का पुर्न उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित हो जिससे कचरे में कमी लाई जा सकें।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री भट्ट ने सभी बैक लेन की सफाई व वॉल पेंटिग करवाने, कालोनियों के उद्यानों में कम्पोस्टिंग पिट बनवाने, सीटी-पीटी के आवश्यक मरम्मत, रंगाई-पुताई, प्रकाश, पानी आदि की व्यवस्था करवाने, स्वच्छता विषय पर वॉल पेंटिग आयोजित करवाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
 इसके अलावा कचरा स्थानों का समाप्त कर वहां सेल्फी पांईट बनाने तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये ताकि कोई भी कचरा ना डाल सकें। उन्होने निर्देशित किया कि 1 जनवरी से रात्रिकालीन सफाई प्रारंभ किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जाये।
आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्री अनवर कुरेशी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुशवाह, श्रीमती दीक्षा तिवारी, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, बलवंत सिंह राठौर, झोन प्रभारी, एचएमएस टीम के सदस्य उपस्थित थे।