Cyber Cell :  की सक्रियता के चलते तत्काल एक्शन पर रूकी साइबर ठगी 

Cyber Fraud, Cyber Cell MP, Cyber Crime, Cyber Cell Ratlam, Cyber Fraud Action, MP Police,Ratlam Police, SP Rahul Lodha, Amit Sharma Cyber Cell Incharge, Vipul Bhavsar Cyber Cell Constable, साइबर सेल, साइबर अपराध, साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड, एमपी पुलिस, रतलाम पुलिस,

Cyber Cell :  की सक्रियता के चलते तत्काल एक्शन पर रूकी साइबर ठगी 
Cyber Fraud Action Cyber Cell Ratlam MP

Cyber Cell :  की सक्रियता के चलते तत्काल एक्शन पर रूकी साइबर ठगी 

सायबर ठगी का शिकार युवती के 59840 रू. सायबर सेल ने रिफंड करवाए

रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, दिनांक 16.08.2023 को एक युवती द्वारा फ्राड संबंधी शिकायत हेतु रात्री 09 बजे सायबर सेल में सम्पर्क किया गया। जिसमें सायबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए   शिकायत दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया। ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर पता चला कि फ्रॉडस्टर द्वारा क्रोमा प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। सायबर सेल टीम द्वारा तुरंत क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से सम्पर्क कर उक्त फ्रॉड ऑर्डर को कैंसल कर अमाउंट रिफंड रिक्वेस्ट की गई। जिस पर क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के नोडल ऑफिसर  द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीदी गई सोनी टीवी की डिलवरी रोक कर तुरंत ऑर्डर कैंसल कर आवेदिका का पुरा अमाउंट 59840 रूपये रिंफड करवाए गए ।

सराहनीय भूमिका -1. उनि अमित शर्मा प्रभारी साइबर सेल रतलाम 
2. आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम।

दिन ब दिन बढ़ते साइबर अपराध को शिकायत आप दिए गए नंबर या संबंधित पुलिस कर्मचारी  और साइबर अपराध की ऑनलाइन वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते है।