सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रूपिए का सट्टा चला रहे थे आरोपी : Ratlam Police
Mp News Hindi, Ratlam Police, Writting Betting, Crime News, Hindi News, Ratlam News, Breaking News Today,
सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रूपिए का सट्टा चला रहे थे आरोपी
अवैध रुप से बडे पैमाने पर सट्टा टेबल संचालित कर सट्टा करने वालो के विरुद्द की गयी कार्यवाही
ये कप्तान तो कार्यवाही मांगे है जी हां ऐसा ही कुछ अब तेवर रतलाम पुलिस का नजर आने लगा है जहा अपराधियों में बीते कुछ वर्षों से पुलिस का खौफ खत्म सा नजर आने लगा था वही अब पुलिस कप्तान के निर्देश पर रतलाम जिले की पुलिस सक्रिय नज़र आने लगी है पुलिस कप्तान के आते ही जिले सहित शहर में पुलिस अपराध को कम करने के लिए प्रयास करने लगी है इसी के चलते आज सैलाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां लाखों रुपए का सट्टा संचालित होते पुलिस ने पड़ा है अब देखना यह है कि रतलाम शहर में भी सालों से सट्टा संचालित करते सट्टेबाजों पर पुलिस कब सख्त होगी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा तथा एसडीओपी सैलाना श्री ईडला मौर्य के निर्देशन मे ग्राम धामनोद आरोपी विष्णु परिवार के मकान मे अवैध रुप से संचालित सट्टा करने वालो को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा मे सट्टा उपकरण मोबाईल एंव सट्टा अंक लिखे रजिस्टर व नगदी पकडने मे सफलता मिली है ।
दिनांक-31.8.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार निवासी धामनोद का अपने घर पर बडे पैमाने पर सट्टा टेबल संचालित कर रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिखकर एंव मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाकर हारजीत पर अवैध लाभ कमा रहे थे जो धरपकड के लिये दो अलग अलग टीम बनाकर एंव सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपी को पकडने हेतु उसके निवास पर दबिश दी गयी व उसको पकडा जिसके कब्जे दो मोबाईल फोन,एक संट्टा अंक लिखा रजिस्टर व 7350/- नगदी मिले । सट्टा अंक लिखे रजिस्टर ( बहिखाता ) को देखते *कुल 10,50,000 (दस लाख पचास हजार) रुपये* का हिसाब मिला । आरोपी विष्णु से एमआई फोन का लॉक खुलवाकर दोनो मोबाईल को चैक करते सट्टा अक की वाटसअप चैटिंग एँव काँल रिकार्डिंग होना पायी गयी । आरोपी विष्णु द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 500 रुपये रोज पर बाबु पिता बालचंद बागरी , राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी निवासी धामनोद को घुम घुम कर सट्टा अंक लिखकर लोगो से रुपये लेकर मुझे मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाते है । युसुफ दानिस रतलाम , विनित गेहलोत सैलाना, मुकेश कसेरा सैलाना व इकबाल निवासी सैलाना भी अपने मोबाईलो से सट्टा उतारते है । अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम ने सट्टा टेबल संचालित करने व सट्टा उतरवाने हेतु धामनोद मे बिठाया बताया । आरोपियो के उक्त विरुद्द अपराध क्रं.269/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध कायम किया गया ।
मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है -
1- विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार जाति नाई उम्र-42 निवासी धामनोद
2- विनित पिता प्रितमसिह गेहलोत उम्र 35 साल निवासी राजवाडा चौक धामनोद
3- इकबाल शाह पिता शाबिर शाह मुस.उम्र -69 साल निवासी कालिका माता रोड सैलाना
4- बाबु पिता बालचंद जाति बागरी उम्र- 37 साल निवासी बागरी मोहल्ला धामनोद
5- राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी उम्र-62 साल निवासी धामनोद
वही कुछ आरोपी फरार हो गए है आरोपी-
1- मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा निवासी सैलाना
2- युसुफ खांन निवासी रतलाम
3- अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम
जप्त सामग्री-
1-एक सट्टा अंक लिखा रजिस्टर, 2- एक एमआई कम्पनी का स्मार्ट फोन, 3-एक लावा कम्पनी का की-पेड मोबाईल, 4-नगदी- 7350/- रुपये
आपराधिक रिकार्ड
आरोपी विनित पिता प्रितमसिह गेहलोत के विरुद्द अप.क्रं.102/2019 धारा 323,294,506,34 भादवि
आरोपी –मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा के विरुद्द अप.क्र. 269/2008 धारा- 13 जुआँ एक्ट ,अप.क्रं. 278/2020 धारा 4 क सट्टा एक्ट
सराहनीय भूमिका आरोपीयो को पकड़ने व मश्रुका बरामद करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन,उनि. आर.पी.सारस्वत, उनि.लिलियन मालवीय, प्र.आऱ. 151 हेमंत जाट, आर. सतीश परमार, सैनिक धर्मेन्द्र जाट की महती भुमिका रही ।
इसे भी पढ़े : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एंटी नक्सल आपरेशन सेल