लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली इंटर स्टेट गैंग का खुलासा सराफा व्यापारी से हुई लूट पर एसपी ने की प्रेस वार्ता

Mp News Hindi,Ratlam News,Crime News Hindi,Sp Abhishek Tiwari,Press Conference,Raoti Loot, Inter state gang,

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली इंटर स्टेट गैंग का खुलासा सराफा व्यापारी से हुई लूट पर एसपी ने की प्रेस वार्ता
Ratlam Crime News Raoti Loot

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली इंटर स्टेट गैंग का खुलासा सराफा व्यापारी से हुई लूट पर एसपी ने की प्रेस वार्ता

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, सराफा व्यापारी के साथ बोलावार पाठा रावटी में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

घटना का संक्षिप्त विवरण-

घटना विवरण दिनांक 27.02.2023 को फरियादी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी नामली द्वारा रिपोर्ट किया कि रावटी से रतलाम जाते समय उमर घाटा पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा रोककर लड से वार कर दो चाँदी के कड़े व एक जोड़ चाँदी की पायजेब तथा नगदी : 50,000/- रुपये एवं थियो कम्पनी का स्क्रीनटच मोबाईल लुट करना बताया। जिस पर थाना रावटी पर अपराध क्र. 58/243 बारा 394,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की शिघ्र पतारसी तरी हेतु अति पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सैलाना ईडला चैर्य, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण संदीप कुमार निंगवाल के नेतृत्व में प्रकरण में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु विशेष टीम मति की गई टीम द्वारा माल मुल्जिम की लगातार पतार के अथक प्रयास कर तकनीकी आधार पर व मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया निवास ग्राम छालकिया थाना कोतवाली झाबुआ एवं दिनेश पिता झितरा गुण्डिया निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुरा जिल झाबुआ से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर अपने साथी देवीसिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा निवासी आड़ापथ था रावटी व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया जाये पियों से पूछताछ करते देवीसिंह पि रामचन्द्र चरपोटा निवासी आड़ापथ व इसके साथी द्वारा घटना हेतु टारगेट को सिलेक्ट कर रमेश एवं दिनेश को खबर गई। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपिगणों से लुटा गया मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें जम की गई।

जप्त मश्रूका

1. दो चाँदी के कड़े कीमती - 35000/-रु.

2. दो चाँदी के पायजेब कीमती 5000/-रु

3. नगदी राशि 70,000/- रु.

4. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मो.गाव एक डिलक्स मो.सा. कीमती 150000/-रू.

5. एक विवो कम्पनी का मोबाईल किमती 20,000/- रूपये

गिरफ्तार आरोपिगण-

1. रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम छालकिया थाना कोतवाली झाबुआ 2. दिनेश पिता तिरा गुण्डिया उम्र 23 साधाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ

3. देवीसिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा उम्र 38 साल निवासी आडापथ थाना रावटी


इनकी रही सराहनीय भूमिका- उपरोक्त लूट की घटना की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक पी. आर. डावरे थाना प्रभारी रावटी, उनि अमित शर्मा थाना प्रभारी शिवगढ, उनि रामसिंह खपेड, उनि जितेन्द्र चैहान प्रभारी सायबर सेल, सउनि विनोद कटारा, प्रआर.राहुल जाट (थाना नामली), प्रआर. शैलेन्द्रसिंह सोलंकी (थाना सरवन), हिमांशु यादव (थाना डीडी नगर), प्रआर मनीष ओझा, प्रआर. आतिश धानक, प्रआर. मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), आर. विभुल भावसार (सायबर सेल), आर. महेश मईडा, आर रवि चंदेल, आर. शिवराम मौर्य, आर. अनिल अमलियार, आर. दैवेन्द्र गामड, आर. शादाब बेग,आर.देवेन्द्र शर्मा, सैनिक राहुल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवेन्य द्वारा 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़ें :  सरकारी मेडिकल काॅलेज रतलाम में रैगिंग की शिकायत पर आयोग ने लिया संज्ञान लेकर कॉलेज डीन से जवाब तलब किया