बलात्कार की झूठी शिकायत कर जेल भिजवाने वाली महिला पर अब होगी कार्यवाही : SP Ratlam
Ratlam Police, Mp Police, Sp Ratlam, IPS Rahul Kumar Lodha, Crime News, Rape Case, False Rape Case, Fale FIR Registered, Crime Report, , फर्जी एफआईआर, बलात्कार फर्जी केस, क्राइम रिपोर्टर, क्राइम न्यूज, एसपी रतलाम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा,
सीसीटीवी के माध्यम से सामूहिक दुष्कर्म के झूठे प्रकरण का थाना ताल पुलिस ने किया खुलासा
प्रकरण में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की खारजी, गिरफ्तार आरोपियों को उन्मोचित करने हेतु की जाएगी कार्यवाही*
झुठी रिपोर्ट करवाने पर फरियादी महिला के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही
घटना का विवरण - दिनांक 26.10.2023 को फरियादी महिला द्वारा बताया कि वह दोपहर 1:00 बजे के करीब मेरे भांजे के साथ बाइक पर ताल आ रही थी इस दौरान रास्ते में बाइक पंचर हो जाने से मेरा भांजा पंचर निकलवाने चला गया मैं वही खड़ी उसका इंतजार कर रही थी। इस दौरान मेरे पास एक सफेद रंग की कार आकर रूकी जिसमे तीन व्यक्ति जुझार सिंह, राजेश सिंह डोडिया एवं कुलदीप सिंह बैठे थे। उन्होंने मुझे घर छोड़ने का बोलकर गाड़ी में बैठा लिया। फिर मुझे अनजान जगह पर ले जाकर मेरे साथ तीनो ने बलात्कार कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मरपीट से मैं बेहोश हो गई थी फिर अगले दिन जब मैं होश में आई तो तीनों व्यक्ति मुझे कार में बैठाकर आबूपुरा के पास मगरे पर छोड़कर ये कहते हुए की ये बात किसी को बताई तो जान से मार देगे तीनो वह से भाग गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ताल पर अपराध क्रमांक 573/23 धारा 323,342,366, 376(डी), 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण - पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी आलोट एवं थाना प्रभारी ताल को मामले की निष्पक्ष, तथ्यात्मक जांच एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजेश पिता गोकुल सिंह डोडिया, जुझार सिंह पिता मंगूसिंह पंवार, निवासी टूटीयाखेड़ी जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जो न्यायिक अभिरक्षा में लिए गए थे तथा आरोपी कुलदीप सिंह की तलाश की जा रही थी। घटना की सत्यता के बारे जानकारी प्राप्त करने हेतु अग्रिम विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमे फरियादी द्वारा बताए गए घटनाक्रम के संबंधित कोई तथ्य नहीं मिले। फरियादी द्वारा बताई कार के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु जावरा शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर उक्त वाहन घटना के समय घटनास्थल से 50 किमी दूर जावरा शहर के सीसीटीवी में दिखाई दी। तीनो आरोपीयो की घटना के समय की उपस्थिति के संबंध में तथ्यात्मक जांच की गई। इस दौरान कुलदीप सिंह के घटना के दिन घर से निकलने तथा शराब की दुकान ग्राम रूपेटा पर जाने, उसके दोस्त के साथ रूपेटा से जावरा जाने के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में देखे गए। इसी के साथ कुलदीप सिंह के मोबाइल की लोकेशन आदि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी आरोपी घटनास्थल पर नही होने की पुष्टि हुई।
इसे भी पढ़ें : Cabinet Minister Chaitanya Kashyap : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद नगर में आज भव्य आगमन पूरे शहर में स्वागत की तैयारी
उक्त प्रकरण के संबंध में विवेचना के दौरान आरोपीयो की मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज, साक्षियों के कथन आदि के आधार पर प्राप्त तथ्यों का विश्लेषण करने पर फरियादी द्वारा पंजीबद्ध रिपोर्ट असत्य पाई गई। जिसकी विस्तृत खारजी रिपोर्ट माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की गई। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में पुलिस किया प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर प्रकरण को खारिज कर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को उनमोचीत करने की कार्यवाही की जाएगी। झूठी रिपोर्ट करने पर फरियादी महिला के विरुद्ध भी 182/211 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।