Health Camp : श्री अरबिंदो हॉस्पिटल रतलाम के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
Helath Camp Organize, Arbindo Hospital Ratlam, Govt Science And Arts College Ratlam, Social NGO, JKD NGO, स्वास्थ्य शिविर आयोजन, रतलाम, अरबिंदो हॉस्पिटल रतलाम, शासकीय महाविद्यालय रतलाम,
श्री अरबिंदो हॉस्पिटल रतलाम के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम की छात्राओं के उन्नत स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना,एवं रेड रिबन , रेड क्रॉस सोसायटी के समन्वय से किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल श्री औरोबिंदो हॉस्पिटल द्वारा रतलाम एवं इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं परीक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के रेड रिबन एवं बैच लगाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर के कटारे द्वारा की गई। उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में पधारे हुए सभी डॉक्टर्स का अभिनंदन करते हुए शिविर के सफल अयोजन हेतु शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन रा से यो स्व्यामसेविका नैना, इशिता,डॉली,शिवांगी, हार्दिका, निकिता, फाल्गुनी,कृतिका, कशिश , कृति प्रज्ञा, मनीषा आदि ने किया। समन्वय कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने किया। स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 500 से भी अधिक छात्राओं ने लाभ लिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार कटारे, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा,पैरालीगल वालेंटियर्स विजय शर्मा, अरबिंदो हॉस्पिटल के प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अनिल जैन, डॉ सुरेश चौहान, डॉ अनामिका सारस्वत, डॉ बी वर्षा, डॉ मीना सिसौदिया, डॉ माणिक डांगे, डॉ सुप्रिया पैठणकर, डॉ सौरभ गुर्जर, डॉ रोहित चावरे, डॉ तबस्सुम पटेल, प्रो दिवाकर भटेले, डॉ निशा, डॉ आनन्द, डॉ श्रीमाल , डॉ स्वर्णलता,और समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे।डॉ. अनिता मीणा
डॉ.रेखा गुर्जर स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. इन्द्रजीत सिंह जनरल फीजिशियन, पैथोलॉजी एवं नर्सिंग टीम उपस्थित थें नेत्रदान,रक्तदान एवं बाल विवाह मुक्त भारत पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आभार डॉ. तबस्सुम पटेल ने किया।
इसे भी पढ़ें : Cabinet Minister Chaitanya Kashyap : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद नगर में आज भव्य आगमन पूरे शहर में स्वागत की तैयारी