Train Accident : ट्रेन चालक की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा 

Indian Railways, Western Railway, DRM Ratlam, Ratlam Junction, Train Derail, Train Accident, Nizamuddin Pune Miraj Express Train, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi, Latest News Hindi, Delhi Samachar, Breaking News Hindi,

Train Accident : ट्रेन चालक की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा 
Indian Railways Western Railway Ratlam Junction Train Accident

Train Accident : ट्रेन चालक की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा 


रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम मंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच दुरंतो एक्सप्रेस इंजिन के आगे पहाड़ का पत्थर गिरकर फंस गया। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। झटके से गार्ड का कोच (ब्रेकवान) बेपटरी हो गया। इससे मुंबई दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन से पहुंची टीम ने ट्रैक क्लियर करने की मशक्कत शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को सुबह 6.45 बजे हुई। ट्रेन नंबर 12494 निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो मिराज एक्सप्रेस पंच पिपलिया स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर पहाड़ क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी ऊपर पहाड़ से बड़ें आकार का पत्थर ट्रैक ओर इंजिन के आगे आ गिरा। ड्राइवर ने स्थिति भांपकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इससे पूरे रैक में जोर का झटका लगा तथा पीछे गार्ड का कोच पटरी से उतर गया।


इधर घटना के बाद मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। इस समय दाहोद जाने वाली मेमू पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोका गया। घटना की सूचना मिलने पर रतलाम से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर रवाना की गई। इसके बाद ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू हुआ।

वही रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए है

HELP LINE NO. Ratlam : 07412232382 ,

Dahod : 02673220112 , Nagda : 07366246909

इसे भी पढ़ें : आज ग्राम मोरवानी मे बिरसा मुंडा चौराहा