आज ग्राम मोरवानी मे बिरसा मुंडा चौराहा

Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News

आज ग्राम मोरवानी मे बिरसा मुंडा चौराहा

आज ग्राम मोरवानी मे बिरसा मुंडा चौराहा पर विश्व आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम डाक्टर भीम राव अम्बेडकर, बिरसा मुंडा, टंट्या भील, आदि महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। धरती माता की प्रार्थना की गई। सर्वप्रथम आदिवासी एकता परिषद ,अखिल भारतीय भील समाज,जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस )आदिवासी छात्र संगठन ,वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था, महाराणा पूजा भील जनकल्याण संगठन, एवं समस्त सामाजिक संगठनों के तत्वाधान मे विश्व आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर सभी अतिथियों ने आदिवासी अधिकार दिवस पर अपने संवैधानिक अधिकारों के ऊपर प्रकाश डाला तथा आदिवासी समाज को अपने  जल, जंगल, जमीन एवं संवैधानिक अधिकारों मौलिक अधिकारों,जीवन मूल्य, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हो इसके लिए आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया तथा  भारतीय संविधान में प्रदत्त 1से 47 अनुच्छेद तक दिए गए अधिकारों के बारे बताया  गया तथा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण कर उनके मौलिक अधिकार मिले उनके साथ हो रहा है अन्याय,अत्याचार, दुराचार, शोषण  बंद हो इसके लिए अपने अधिकारों को जानना आवश्यक है। यह अधिकार दिवस देश ही नहीं अपितु दुनिया के हर कोने में आज 13 सितंबर को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया गया। इस अवसर पर बाबूलाल भूरिया, भंवरलाल भंवर,भंवरलाल सिंगर, प्रकाश डामर ,अंबाराम सिंगर, दुर्गाबाई गढ़वाल , राजू गांधी, अनीता वर्मा, अंजना राठौर शांतिलाल गरवाल,पिंटू गरवाल, शंकर लाल भाभर ,ज्योति सिंगड,राधा बाई,पवन गरवाल, अर्जुन डांगी,मोहनलाल गरवाल, कालू सिंगड, रोहित हाड़ा, प्रीति हाड़ा, निर्मला भूरिया, विकास गरवाल, समाजसेवी सूरत लाल डामर आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे