त्रिवेणी मेला में हनुमानजी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 

त्रिवेणी मेला में हनुमानजी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 

त्रिवेणी मेला में हनुमानजी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 

 रतलाम। खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी मेले में निगम द्वारा आयोजित उज्जैन संभाग महापौर केसरी, रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री रामू भाई डाबी, श्री बलवंत भाटी, श्री मयूर पुरोहित, श्री सोनू यादव आदि ने भगवान श्री हनुमानजी व मेट की पूजा-अर्चना कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
शुभारंभ पश्चात मंत्री श्री पटेल, महापौर श्री पटेल, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मकवाना, व्यायामशाला के उस्ताद एवं खलिफाओं का साफा बांधकर व शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
प्रथम दिन रतलाम महापौर केसरी के सारे वजन समूहो के मुकाबले हुए जिसमें पहलवानों ने कलाजन, बगड़ी, निकाल आदि दावों का शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता सांय 8 बजे तक चली जिसे हजारो दर्शकों ने देखा। त्रिवेणी मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में उत्साह दिखाते हुए 150 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। आज 19 दिसम्बर सोमवार को सभी वजन समूह के सेमीफायनल व बालिका वर्ग के मुकाबले होगें, 19 दिसम्बर सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। 
निर्णायक की भूमिका एनआईएस कोच योगेन्द्र सेन, विनय यादव, छाया शर्मा, अशोक यादव, सर्वेश माथुर आदि ने निभाई।
 इस अवसर पर अनुज शर्मा, संजय शर्मा, पप्पू मेहता, जितेन्द्र राठौर, संतोष यादव, सतीश भारतीय, जलज सांकला सहित विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद एवं खलिफा उपस्थित थे। कुश्ती का संचालन श्री बलवंत भाटी ने किया।