आरक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया युवक फिल्मी स्टाइल मुन्ना भाई की तरह दे रहा था परीक्षा : Constable Exam
mp police constable exam, crime news hindi, mp news, ratlam police,mp police,Munna Bhai MBBS , आरक्षक भर्ती परीक्षा,
आरक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया युवक फिल्मी स्टाइल मुन्ना भाई की तरह दे रहा था परीक्षा : Constable Exam
आरक्षक भर्ती परीक्षा में अन्य व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार
रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज
आज दिनांक 20/8/2023 को मारुति स्कूल सतरुंडा में आरक्षक भर्ती परीक्षा का का पेपर होना था जिसके लिए प्रतियोगी अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र, आधार कार्ड लाकर अपना सत्यापन करवाकर परीक्षा हाल में एंट्री कर रहे थे। इसी बीच एक युवक पुष्पेंद्र पिता राकेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, राहुल यादव पिता शिवराम यादव निवासी इटावा उत्तर प्रदेश का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लेकर राहुल यादव के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। परंतु कागजात वेरिफिकेशन एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी प्रतियोगी अभ्यर्थी पुष्पेंद्र यादव पर संदेह होने पर पूछताछ करने लगे तो संदेही पुष्पेंद्र स्कूल की प्रथम तल की छत के ऊपर भाग गया और स्कूल के पीछे के दरवाजे से नीचे कूदकर खेतों में भाग गया जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर प्रीतम नगर लोचितारा गांव के आसपास पकड़ लिया। पूछताछ में पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि वह राहुल यादव का परिचित दोस्त है राहुल द्वारा पैसों की पैसों की लालच देने पर उसने राहुल यादव के कहने पर राहुल यादव का आधार कार्ड एवं उसका प्रवेश पत्र लेकर राहुल यादव के स्थान परीक्षा देने पहुंचा था। परंतु परीक्षा में पहुंचने से पहले ही कागजात वेरिफिकेशन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र की पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी राहुल यादव की तलाश की धराड़ टोल के पास पकड़ा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी 1. पुष्पेंद्र पिता राकेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी इशकपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
2. राहुल यादव पिता शिवराम यादव उम्र 30 साल निवासी चंद्रपुर बकेवर जिला इटावा उत्तर प्रदेश
जप्त सामग्री-
आरोपी पुष्पेंद्र यादव के पास से आरोपी राहुल यादव का प्रवेश पत्र, मार्कशीट एवं आधार कार्ड।
आरोपी राहुल यादव के पास से आरोपी पुष्पेंद्र यादव का मोबाइल एवं आईडी कार्ड
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह एवं प्रधानआरक्षक शिव कुमार यादव, आरक्षक छतर सिंह एवं मन्नू सिंह।
इसे भी पढ़ें : पर्वतारोही दंपति का योगमय भव्य स्वागत : Mountaineer