उर्स मुबारक हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.) आज रात शब्बीर सदाकत कव्वाल कलाम पेश करेगे
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

उर्स मुबारक हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.) आज रात शब्बीर सदाकत कव्वाल कलाम पेश करेगे
785 वाँ उर्स मुबारक हज़रत ख्वाजा करीमउद्दीन चिश्ती समरकंद उर्फ़ हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.)
जावेद शेख
--------------------
उज्जैन।हर साल की तरह इस साल भी, 785 वा उर्स मुबारक ख्वाजा करीमउद्दीन चिश्ती समरकंद उर्फ़ हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.)का मनाया जा रहा हे।) बल्लू बाबा ने बताया के ता. 20/9/2024, बरोज जुमा चांद की 16 तारीख बाद नमाज़े जोहर -कुरआन ख्यानी व बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ ता. 21/9/2024, बरोज़ सनीचर चांद की 17 तारीख बाद वमाजे फजर -संदल पेश होगा व 4 बजे आस्ताने आलिया से चादर का जुलूस निकाला जाएगा कमरी मार्ग केटी गेट भार्गव मार्ग सब्जी मार्केट पानी की टंकी होते हुए अस्ताना आलिया पर चादर पेश की जाएगी और बाद नमाजे मगरिब लंगर-ए-आम महफिले सिमा (कव्वाली) - रात 9 बजे मशहूर कव्याल शब्बीर सदाकत कपासन और दीगर कव्वाल अपना कलाम पेश करेगे ता. 22/9/202 चरीज इतवार चांद की 18 तारीख बाद नमाज़े फज्र - महफिले रंग होगी