अमलतास हॉस्पिटल देवास द्वारा मुस्कान मानव सेवा समिति के तत्वधान में 18 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अमलतास हॉस्पिटल देवास द्वारा मुस्कान मानव सेवा समिति के तत्वधान में 18 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उज्जैन।मुस्कान मानव सेवा समिति के तत्वधान में वार्ड क्रमांक 52 की पार्षद श्रीमती सुलेखा राजेंद्र वशिष्ट के सहयोग से अमलतास हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त प्रकार की बीमारियों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। निशुल्क दवाई वितरण की जाएगी। मुस्कान मानव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी जावेद शेख ने बताया कि 18 दिसंबर रविवार को स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थान विक्रम नगर कमेटी हॉल उज्जैन, जिसमें बड़ी से बड़ी बीमारी का निशुल्क इलाज किया जाएगा। ऑपरेशन वाले मरीजों के जाने है तो निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। समिति के अध्यक्ष रईस खान वा क्षेत्रीय पार्षद सुलेखा राजेंद्र वशिष्ट ने सभी वार्ड वासियों से शिविर में लाभ लेने की अपील की। नोट शिवीर में आने वाले समस्त मरीजों से निवेदन है अपने साथ आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, पुरानी बीमारी की रिपोर्ट साथ लाएं, इससे आप का परीक्षण करने में एवं इलाज करने में आसानी रहेगी।