त्रिवेणी मेला बीती रात हुआ भजनों से सराबोर : रतलाम

त्रिवेणी मेला बीती रात हुआ भजनों से सराबोर : रतलाम

त्रिवेणी मेला बीती रात हुआ भजनों से सराबोर : रतलाम


रतलाम । नगर निगम द्वारा 14 से 24 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के दूसरे दिन श्याम भजन मंडल रतलाम के कलाकारों ने निगम के सांस्कृतिक मंच से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर पुरे त्रिवेणी मेला प्रांगण को धर्ममयी कर दिया।
भजन संध्या की शुरूआत कलाकारों ने भगवान श्री गणेश वंदना से की इसके बाद मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, श्याम तेरी माला जपु दिन-रात, चाकर राख ले रे सांवरिया, जब मेरा मन घबराये, राधिका गौरी से, लाल लंगोटो, राम सियाराम सियाराम जय-जय राम जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रारंभ में भजन संध्या के कलाकारों का स्वागत सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास के अलावा सर्वश्री सोनू यादव, राजेन्द्र चैहान, गोपाल यादव, किरण चैहान आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।