लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय पर पुलिस एवं जनसाहस संस्था द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन : Ratlam News

mp news hindi, ratlam news hindi, breaking news hindi, live news hindi, trending news hindi, today news hindi, latest news hindi, sp ratlam, sidhdhart bahuguna, ias mp, training session organized, protection of children sexual crimes,

लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय पर पुलिस एवं जनसाहस संस्था द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन : Ratlam News
sp ratlam sidhdharth bahuguna

लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण विषय पर पुलिस एवं जनसाहस संस्था द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन : Ratlam News

         
रतलाम @हमारे अधिकार न्यूज़, दिनांक 26.05.2023 को नवीन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लैंगिक अपराधो से बालको के संरक्षण के संबंध में पॉक्सो , जेजे एक्ट एवं मेंटल हेल्थ विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अत्यधिक संवेदनशीलता से कार्य करने की समझाइश दी गई । उपपुलिस अधीक्षक श्री सुनील गुप्ता (मानव दुर्व्यवहार इकाई), नगर पुलिस अधीक्षक व जिले के राजपत्रित अधिकारियो को स्कूल में गुड टच-बेड टच एवं अपराधो के प्रति जागरूकता हेतु प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया । बाल कल्याण अधिकारियो को अत्यधिक संवेदनशील रहकर कार्य करने की समझाईश दी गई। इसके बाद सुश्री पूनम तिवारी ( जिला विधिक अधिकारी) द्वारा लैंगिक अपराधो से बालको के संरक्षण एवं विधिक अधिकारों के संबंध में तथा शहरी एवं ग्रामीण स्तर बालक/बालिकाओं को जागरूक करने की समझाइश दी गई। बाल कल्याण अधिकारियों को  बालक/बालिकाओं के साथ परिवार के बच्चों के तुल्य व्यवहार करने की समझाइश दी गई । बाद श्री अंबूजी बिंजौदे (थेमेटिक डायरेक्टर जन साहस) द्वारा पॉक्सो एक्ट के संबंध में बालक/बालिकाओं के प्रति जागरूकता एवं अधिकारो के प्रावधानों पर प्रशिक्षण दिया । इसके बाद श्री आकाश अग्रवाल ( प्रोफेशनल काउंसलर मेंटल हेल्थ) ने मेंटल हेल्थ पर बालको की मानसिक स्थिति, अवस्था, निदान, काउंसलिंग पर प्रशिक्षित किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के बाल कल्याण अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, जन साहस संस्था के सदस्य, सिटी चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं जेएबी शाखा के कर्मचारियों के द्वारा जनसाहस संस्था द्वारा कानून संबंधी पुस्तके जागरूकता स्वरूप वितरित की । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र बाल कल्याण अधिकारी महिला ऊर्जा डेस्क के अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील शर्मा (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ) एवं मनोहर कटारिया द्वारा किया गया।