रतलाम अखंड व्यापारी संघ ने शहर में सुचारु अतिक्रमण मुहिम के लिए महापौर श्री पटेल को दिया ज्ञापन एवं स्वछता सर्वेक्षण 2023 में शहर को पहला स्थान दिलाने की ली शप्त : रतलाम

Ratlam,Akhand Traders Union,Mayor Ratlam,Mahapore Ratlam, Prahlad Patel,

रतलाम अखंड व्यापारी संघ ने शहर में सुचारु अतिक्रमण मुहिम के लिए महापौर श्री पटेल को दिया ज्ञापन एवं स्वछता सर्वेक्षण 2023 में शहर को पहला स्थान दिलाने की ली शप्त : रतलाम

रतलाम अखंड व्यापारी संघ ने शहर में सुचारु अतिक्रमण मुहिम के लिए महापौर श्री पटेल को दिया ज्ञापन एवं स्वछता सर्वेक्षण 2023 में शहर को पहला स्थान दिलाने की ली शप्त : रतलाम

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम अखंड व्यापारी संघ ने अतिक्रमण मुहिम से व्यापारियों को आरही समस्याओं को महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को अवगत कराया।

श्री वरुण पोरवाल ने यह निवेदन किया की अतिक्रमण मुहिम के तहत व्यापारियों को जो दिक्कतें आ रही है, उसका तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जाए। जिससे हम व्यवसायियों को हमारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान में व्यापार करने में सरलता हो l

रतलाम अखंड व्यापारी संघ ने यह किया निवेदन

अतिक्रमण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर जो नालिया हैं, उसके ऊपर जो फर्शी लगी है उसे तोड़ा जा रहा है एवं नालियों को खुला ही छोड़ा जा रहा हैl अगर नालियों की साफ सफाई नहीं होगी एवं उसे0 खुला छोड़ दिया जाएगा तो मक्खी मच्छर पैदा होंगे एवं हमारे स्वास्थ्य कारणों पर प्रभाव पड़ेगा l नाली की साफ-सफाई हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है अतः आपसे निवेदन है कि नालियों को सुचारू रूप से ढका जाए एवं एक ऐसी व्यवस्था संपूर्ण शहर के व्यवसायियों को बता दी जाए जिससे इसका पालन हम सभी व्यापारी कर सके l इससे शहर सुंदर भी दिखेगा एवं उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर खुली हुई नाली नहीं दिखेगी l 

आपसे निवेदन है कि शहर विकास के तहत 12 से 15 लोगों की एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाए जिससे कि जनप्रतिनिधि जनता एवं प्रशासन के आपस के तालमेल से कार्य अच्छे से हो सके l 

आपसे निवेदन करते हैं कि आप एक सीमा रेखा तय करें जोकि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर नगर निगम द्वारा बनाई जाए जिससे कि व्यवसायियों को मालूम हो कि उनकी व्यवसायिक प्रतिष्ठान की सीमा रेखा कहां तक है l 

कुछ व्यवसायिक इलाको में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पोल, डीपी आदि सड़क पर लगे हैं जिससे कि यातायात अवरुद्ध होता है l आपसे निवेदन है कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से बात कर इन पोलो को पीछे की तरफ किया जाए जिससे कि यातायात सुविधा ठीक हो एवं यातायात सुगम हो l

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अंतर्गत साइन बोर्ड अत्यंत आवश्यक है एवं यदि साइन बोर्ड को प्रतिष्ठानों से ऊपर की तरफ लगा कर एक या दो फीट तक बाहर किया जाए तो यातायात में अवरोध पैदा नही होगा, आपसे निवेदन है कि व्यापारियों को अपने साइन बोर्ड लगाने की अनुमति प्रदान की जाए l

हम सभी व्यवसायियों की प्रतिष्ठा है एवं कुछ नगर निगम कर्मचारी हम व्यवसायियों से द्वेष पूर्ण भावना से कार्य कर बदतमीजी से बात करते हैं एवं हमारे ऊपर अपने पद पर होने का गलत प्रभाव जमाते हैं एवं हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करते हैं अतः आपसे निवेदन है कि ऐसे निगम कर्मचारियों को इस मुहिम का हिस्सा नहीं बनने दिया जाए l

राजेंद्र पाटीदार, वरुण पोरवाल, अंकित खंडेलवाल, झमक भरगट, विशाल डांगी, राजेश चोरडिया, अर्पित लुनिया, विशाल डांगी, विनीत गांधी, राज लुनिया आदि व्यापारी उपस्थित थे।