हजारों दान दाताओं के होने के बावजूद भी अब तक मंदिर निर्माण अधूरा न जाने क्या है भगवान की मर्जी ! : रतलाम
Miraculous Temple, Ratlam, Shiv Temple, Shivji, Hanuman Temple, Ratlam News,
हजारों दान दाताओं के होने के बावजूद भी अब तक मंदिर निर्माण अधूरा न जाने क्या है भगवान की मर्जी : रतलाम
रतलाम/विनय शर्मा/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम शहर से कुछ दूरी पर बाजना बस स्टेंड से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन चमत्कारी रणजीत खेड़ापति हनुमान मंदिर है मंदिर के ही बाहर खुले में शिव जी की प्रतिमा विराजित लेकिन यहां स्थित देवताओं की न जाने क्या नाराजगी है की हजारों दान दाताओं के होने के बावजूद भी अब तक मंदिर का न ही निर्माण पूरा हो पाया है और न ही पूरी तरह जीर्णोधार हो पाया है मंदिर की नीव रखने वाले खुद बंजारा परिवार प्राचीन मंदिर का निर्माण और जीर्णोधार करना चाहते है लेकिन न जाने कौन सी परेशानी आ रही है कुछ लोगो की माने तो मंदिर निर्माण के शुरुआत में साल 2018 में बंजारा परिवार द्वारा खुद कहा गया था की मंदिर निर्माण में तन मन से सहयोग करे धन से नही धन तो हमारे पास खूब है अब तक मंदिर के जीर्णोधार पूरा नहीं होने पर इसे अब कोई अड़चन कहो या भगवान अब कोई निर्माण नही चाहते ऐसा कहो मंदिर की देख रेख और सेवा में लगे मनोज शर्मा जी द्वारा बताया गया की मंदिर के बाहर जो शिव जी की प्रतिमा विराजमान है उसका निर्माण जल्द होना जरूरी है खुले ने प्रतिमा विराजमान होने से आवारा पशु भगवान के समीप बैठ जाते है और गंदगी कर चले जाते है साथ ही अभी सर्दी का मौसम होने से शिव जी भगवान के मंदिर का निर्माण करना आवश्यक है अनेकों समस्याओं या कोई चमत्कार से रुके इस काम को करवाने के लिए कोई अब नए चमत्कार या किसी सच्चे भक्त के इंतजार की ही आवश्यकता है जिससे इस अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके।