तहसीलदार के विरोध में उतरे अभिभाषक दी बहिष्कार की चेतावनी
Advocate,Ratlam,Alot, Tehsildar,
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, जिले के आलोट तहसील कोर्ट में अभिभाषक अशोक मालवीय के द्वारा तहसील न्यायालय में अभिभाषक पत्र प्रस्तुत करने पर तहसीलदार किरण बड़बड़े द्वारा उसे लेने से इंकार कर देने आए दिन तहसीलदार द्वारा अभिभाषको को परेशान करने पर आज आलोट कोर्ट के सभी अभिभाषक एक जुट होकर तहसीलदार के विरोध में उतरे और आलोट एसडीएम एवं रतलाम जिला कलेक्टर को तत्काल तहसीलदार के हटाने की मांग के साथ ज्ञापन दिया साथ ही अभिभाषाको द्वारा कहा गया की उक्त तहसीलदार को अगर नही हटाया जाता है तो तहसील कोर्ट का अभिभाषकों द्वारा भहिष्कार किया जाएगा।
देखे पूरा वीडियो...

हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |