मेले में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की दुकानें रहेगी निःशुल्क : रतलाम
Triveni Fair, Ratlam, Madhya Pradesh, Hindi News, Triveni Mela,Fair Free,
मेले में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की दुकानें रहेगी निःशुल्क : रतलाम
रतलाम। नगर निगम द्वारा 14 से 24 दिसम्बर तक आयोजित 11 दिवसीय त्रिवेणी मेले में ऐसे व्यापारी जो कि फुटपाथ पर बैठकर अपना व्यापार कर रहे है उनसे 100 व 50 रूपये का शुल्क नगर निगम द्वारा नहीं लिया जायेगा।
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि छोटे व्यापारी अपनी जीविका चलाने हेतु दूर-दूर से मेले में आकर फुटपाथ पर अपना व्यवसाय करते है ऐसे छोटे व्यापारियों से त्रिवेणी मेले में नगर निगम द्वारा 100-50 रूपये शुल्क नहीं वसूला जायेगा उनकी दूकाने पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।