जिले में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा : Indipendence Day

Indipendence Day, Swatantrata Diwas, Ratlam MP, Madhya Pradesh, Breaking News, Today News, स्वतंत्रता दिवस समारोह,

जिले में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा : Indipendence Day
Indipendence Day 2023

जिले में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा : Indipendence Day

जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम@ रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम प्रातः 8:58 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

निगम भवन पर महापौर प्रहलाद पटेल आज करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम  15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर निगम भवन पर आज प्रातः 7.30 बजे महापौर  प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे।
निगम भवन पर प्रातः 7.30 पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त गहरवार, महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप कुमार गांधी, धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

भाजयुमो की भव्य तिरंगा रैली में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष

रतलाम, 14 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को नगर में निकाले जाने वाली भव्य तिरंगा रैली में जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा शामिल होंगे। रैली का नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन द्वारा किया जाएगा। रैली प्रातः 11 बजे न्यु रोड़ से आरंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अलकापुरी चौराहा अस्सी फीट रोड पर समाप्त होगी। रैली न्यू रोड़, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, जेल रोड़, कॉलेज रोड़ आरोग्यं हॉस्पिटल, नाहरपुरा, डालूमोदी चौराहा, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, बजाज खाना, तोप खाना, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक, सैलाना बस स्टैण्ड, राम मंदिर एवं अलकापुरी चौराहा से गुजरेगी। रैली में युवा, महिला एवं बच्चे सभी शामिल होंगे।

भाजयुमो द्वारा स्वाधीनता दिवस पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है। 15 अगस्त को रतलाम ग्रामीण में विधायक दिलीप मकवाना, जावरा में विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, सैलाना में पूर्व विधायक संगीता चारेल के आतिथ्य में रैली निकलेगी। आलोट में पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत की उपस्थिति में रैली निकाली गई। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जलज सांखला, यादवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ कटारिया, जिला मंत्री संजय पांचाल, संजय जाट, शुभम चौहान, कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत, शिवम, पॉलिसी एंड रिसर्च प्रतीक विजयवर्गीय, जिला कार्यकारिणी सदस्य टोनू भंडारी, तेजस्व गांधी, आशीष पंडित, आयुष पांडे, लक्ष लालवानी, मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार, राहुल रांका, जयस जाजोरिया, राजेश बैरागी, चिराग असरानी आदि ने युवाओं, माताओं, बहनों एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया है।

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार ध्‍वजारोहण करेंगे

आजादी के 77वें वर्ष के अवसर पर 15 अगस्‍त, 2023 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार ध्‍वजारोहण करेंगे तथा महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेंगे।

09.37 बजे मंडल रेल प्रबंधक का कार्यक्रम स्‍थल पर आगमन होगा तथा वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त की अगुआई  में जारोहण स्‍थल पर पहुँचकर ध्‍वजारोहण करेंगे तथा राष्‍ट्रगान होगा। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधकरेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण के बाद रतलाम मंडल की उपलब्धियों एवं महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेंगे।



कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम मंडल के लगभग 16 कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए पुरस्‍कृत करेंगे।

इसे भी पढ़ें : सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को ऐसे मिलेगा अपना जमा पैसा जाने कैसे करे अप्लाई