रतलाम मंडल पर 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
Indipendenceday, Indipendence Day, Swatantrata Diwas, Ratlam Rail Mandal, DRM Ratlam, Ratlam Junction, RPF Ratlam,
रतलाम मंडल पर 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 77वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह, सम्मान, निष्ठा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीयों के लिए एक विशेष एवम महत्वपूर्ण त्यौहार है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के प्रांगण मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मिथुन सोनी की अगुआई में रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन एवं रतलाम मंडल की उपलब्धियों को बताया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल की सांस्कृति टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद एवं समस्त शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी,बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन,एससीएसटी तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने आरपीएफ एवं स्काउट गाइड द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में बच्चों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति में श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद उन्हे उपहार बांटे गये।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा रेलवे चिकित्सालय में संगठन द्वारा प्रदान की गई आर.ओ. प्लांट का शुभारंभ किया गया। श्रीमती अग्रवाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय एवं मंडल चिकित्सालय में सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, मरम्मत इकाइयों, मंडल रेलवे चिकित्सालय सहित चिकित्सा यूनिटों में भी उत्साह के साथ राष्ट्रध्वज फहराया गया।
इसे भी पढ़ें : बांकेबिहारी मन्दिर के पास बड़ा हादसा, पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 5 की मौत कई घायल