रतलाम नगर निगम की स्वच्छता मुहिम, अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई : Ratlam MP
Ratlam MP News, MP News, Ratlam Municipal Corporation, Cleanliness, Clean Ratlam Green Ratlam, Madhya Pradesh News, रतलाम न्यूज,
रतलाम नगर निगम की स्वच्छता मुहिम, अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई
रतलाम। रतलाम नगर निगम ने शहर की सफाई और व्यवस्थित विकास के लिए एक सशक्त कदम उठाया है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज कर दी गई है।
18 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए निगम ने 8 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया और अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर पंजरापोल में जमा किया। इस अभियान के तहत गणेश देवरी, धानमण्डी, चौमुखीपुल, मिर्ची गली, भुट्टा बाजार, माणक चौक और घांस बाजार से अतिक्रमण को हटाया गया। जुर्माना राशि में एस.एम. फुड्स पर 2000 रुपये, कनक प्लायवुड पर 1000 रुपये और अन्य दुकानों पर 500 से 250 रुपये तक जुर्माना लगाया गया।
यह कार्रवाई न केवल शहर की सफाई में योगदान देगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता को भी बढ़ाएगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह पहल रतलाम को एक स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे नागरिकों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इसे भी पढ़ें : पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की हत्या का चंद घंटो में पुलिस ने किया खुलाशा